Samachar Nama
×

ब्रिटेन में यूजर्स के लिए Facebook news को कराया गया उपलब्ध

फेसबुक न्यूज को ब्रिटेन में अब उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें नेशनल, लोकल, लाइफस्टाइल जैसे तमाम विषयों के सैकड़ों न्यूज होंगे। साल 2019 में अमेरिका में लॉन्च हुए फेसबुक न्यूज को जल्द ही जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में उपलब्ध कराया जाएगा। फेसबुक न्यूज के साथ ब्रिटेन के लोग अपनी पसंद के हिसाब से
ब्रिटेन में यूजर्स के लिए Facebook news को कराया गया उपलब्ध

फेसबुक न्यूज को ब्रिटेन में अब उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें नेशनल, लोकल, लाइफस्टाइल जैसे तमाम विषयों के सैकड़ों न्यूज होंगे। साल 2019 में अमेरिका में लॉन्च हुए फेसबुक न्यूज को जल्द ही जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में उपलब्ध कराया जाएगा।

फेसबुक न्यूज के साथ ब्रिटेन के लोग अपनी पसंद के हिसाब से तमाम शीर्ष समाचारों के बारे में जान सकेंगे।

कंपनी ने सोमवार देर रात को जारी एक बयान में कहा, “फेसबुक न्यूज के लिए हम कई नए सहयोगियों की भी घोषणा कर रहे हैं, जिनमें चैनल 4 न्यूज, डेली मेल ग्रुप, डीसी थॉम्पसन, फाइनेंशियल टाइम्स, स्काय न्यूज और टेलीग्राफ मीडिया ग्रुप शामिल है।”

ये द इकोनॉमिस्ट, द गार्डियन, द इंडिपेंडेंट, एसटीवी और कई लोकल न्यूज साइटों के अलावा पहले से घोषित किए जा चुके आउटलेट्स का विस्तार है।

फेसबुक ने कहा, “ब्रिटेन में इसे एक बार लॉन्च कराए जाने के बाद भी हम निरंतर इसमें सुधार करना जारी रखेंगे और फ्रांस व जर्मनी जैसे अन्य कई बाजारों में भी पार्टनर्स संग इसे लेकर हमारी बातचीत जारी है।”

news source आईएएनएस

Share this story