Samachar Nama
×

फेशियल छोड़ घर पर करे ये काम चमकेगा चेहरा

जयपुर, चेहरे को सुंदर व कोमल बनाए रखने के लिए हम फेशियल का सहारा लेते है। जिससे कई बार हमें उल्टे परिणाम भी देखने को मिलते है। लेकिन क्या आपको पता है आयुर्वेद में ऐसे उपाय भी है जिसकी सहायता से हमें फेशियल करवाने की जरूरत ही नहीं होती है। इसके लिए बस आपको अपने
फेशियल छोड़ घर पर करे ये काम चमकेगा चेहरा

जयपुर, चेहरे को सुंदर व कोमल बनाए रखने के लिए हम फेशियल का सहारा लेते है। जिससे कई बार हमें उल्टे परिणाम भी देखने को मिलते है। लेकिन क्या आपको पता है आयुर्वेद में ऐसे उपाय भी है जिसकी सहायता से हमें फेशियल करवाने की जरूरत ही नहीं होती है। इसके लिए बस आपको अपने आप के लिए 15 मिनट निकालने होंगे। इसके लिए सबसे पहले हमें हमारे शरीर की मृत कोशिकाओं को हटाना पडेगा इसके लिए हमें स्टीम की जरूरत होती है। स्टीम करने के बाद मॉस्चराइज करे। इससे त्वचा में नमीं बनी रहेगी। साथ ही त्वचा की कमोलता बनाए रखने के लिए विटामिन ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करे। आइए आपको बताते है घर पर ही फेशियल से अच्छा परिणाम पाने के तरीके…फेशियल छोड़ घर पर करे ये काम चमकेगा चेहरा

नियमित करे मोयस्चराइजर

त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए नियमित रूप से मोयस्चराइजर का प्रयोग करे। इससे हमारी त्वचा की खोई नमी वापस आती है। साथ ही यह प्रदूषण की  तीखी मार से बचाते हुए मेकअप की नमी बनाए रखने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो यह बहुत असरकारक होताहै। मॉयस्चराइज़र से दो मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज मसाज करे।

रोजाना करे मसाज

स्टीम लेने के बाद बेहतर परिणाम के लिए मसाज ज़रूरी होता है। क्योंकि इससे त्वचा में कसावट आती है। चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए मसाज बहुत जरूरी होती है। वहीं इसका एक फायदा यह भी है कि इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा की गंदगी बाहर निकलती है। और स्कीन में ग्लो बना रहता है।  मसाज करते समय अपनी उंगलियों पर मसाज ऑयल की कुछ बूंदें लगा लें। और फिर मसाज करे। इस दौरान गर्दन व गालों पर थोड़ा जोर लगाकर मसाज करे जिससे अच्छा परिणाम सामने आएगा।फेशियल छोड़ घर पर करे ये काम चमकेगा चेहरा

ऐसे लाए निखार

घर में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए एक बोल में 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच चंदन का पाउडर और 1 चम्मच खसखस डालें। और इन सबको अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाए। इसके त्वचा चमकदार बनती है। साथ ही त्वचा को पोषण भी मिलता है। इसे पांच मिनट तक करे कुछ दिनों में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

 

Share this story