Samachar Nama
×

lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

लीची एक अच्छा ऐंटीऑक्सिडेंट भी है। इसमें मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण और लोहे के अवशोषण में भी मदद करता है, जो एक प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए रखने के लिए जरूरी है। रक्त कोशिकाओं के निर्माण और पाचन-प्रक्रिया में सहायक लीची में बीटा कैरोटीन, राइबोफ्लेबिन, नियासिन और फोलेट काफी मात्रा में पाया जाता है ।
lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

जयपुर । लीची  को सेहत का खजाना कहा जाता है । इस मौसम में लीची की जैसे बहार सी ही आगाई है । जिधर भी देखो उधर ही बस हमको लीची ही नजर आ रही है । मीठी मीठी सी यह लीची कई गुणों से भरपूर होती है । इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है । इस बात के बारे में पर बहुत ही कम लोग जानते होंगे की लीची के कुछ फाड़े हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं ।lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

कहते हैं ना की हर सिक्के के दो पहलू होते हैं हम सिर्फ एक पहलू को देख कर ही यह निर्णय नही ले सकते हैं की यह चीज़ अच्छी है और यह खराब है । आज हम लीची के बारे में भी कुछ ऐसी ही बातें आपको बताने जा रहे हैं जिनको जान कर आप लीची का सेवन करेंगे भी और डरेंगे भी । आइए जानते हैं  इस बारे में यह खास खबर ।lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

लीची एक अच्छा ऐंटीऑक्सिडेंट भी है। इसमें मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण और लोहे के अवशोषण में भी मदद करता है, जो एक प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए रखने के लिए जरूरी है। रक्त कोशिकाओं के निर्माण और पाचन-प्रक्रिया में सहायक लीची में बीटा कैरोटीन, राइबोफ्लेबिन, नियासिन और फोलेट काफी मात्रा में पाया जाता है। इतना ही नही इसमें  कार्बोहाइड्रेट, विटमिन सी, विटमिन ए और बी कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फॉरस, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं ।lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

पर जह्न इसमें इतने सारे गुण पाये जाते हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जो की जान लेवा साबित हो रहे हैं ।लीची का सेवन खाली पेट करने के कारण AES नामक बीमारी फैल रही है जिसकी वजह से बिहार में कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है । यह खाली पेट लीची का सेवन करने से लोगों को अपना शिकार बना रही रही है । इसलिए इसका सेवन संभाल कर करें ।lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

 

लीची एक अच्छा ऐंटीऑक्सिडेंट भी है। इसमें मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण और लोहे के अवशोषण में भी मदद करता है, जो एक प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए रखने के लिए जरूरी है। रक्त कोशिकाओं के निर्माण और पाचन-प्रक्रिया में सहायक लीची में बीटा कैरोटीन, राइबोफ्लेबिन, नियासिन और फोलेट काफी मात्रा में पाया जाता है । lichi होती है बहुत ही गुणकारी इसका सेवन है सेहत का खजाना

Share this story