Samachar Nama
×

फोन में धमाका, एक व्यक्ति की मौत, जानिये पूरी खबर

फोन फटने से हो रहे धमाके आजकल रोज रोज हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है फोन में उच्च गुणनता का सामान का प्रयोग ना करना हैं। रोज किसी ना किसी फोन में ब्लास्ट होता रहता हैं। ऐसा कहना गलत नही होगा कि आज हर व्यक्ति अपने जेब में बारूद लेकर चल रहा हैं।
फोन में धमाका, एक व्यक्ति की मौत, जानिये पूरी खबर

फोन फटने से हो रहे धमाके आजकल रोज रोज हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है फोन में उच्च गुणनता का सामान का प्रयोग ना करना हैं। रोज किसी ना किसी फोन में ब्लास्ट होता रहता हैं। ऐसा कहना गलत नही होगा कि आज हर व्यक्ति अपने जेब में बारूद लेकर चल रहा हैं। क्या पता चार्ज करते समय आप को फोन भी फट सकता हैं। अगर आप का फोन ओवर हीट होता है तो इसको तुरंत बदल ले। नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।फोन में धमाका, एक व्यक्ति की मौत, जानिये पूरी खबर

मलेशिया में क्रैंडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की फोन फटने से मौत हो गई। खबरों के अनुसार सीईओ की मौत फोन के ओवरहीट होकर फटने से हुई हैं। नाजरीन के पास हुवावे व ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन था। लेकिन साफ नहीं हुआ कि मौत किस फोन के फटने से हुई। फोन में धमाका, एक व्यक्ति की मौत, जानिये पूरी खबर

खबरों के अनुसार फोन फटने से बैडरूम में आग लगने से हुई बतायी जा रही हैं। अभी इस मामले की पुलिस जाँच कर रही हैं। परिवार के एक सदस्य के अनुसार सिर के पिछे की तरफ ब्लास्ट के बाद मोबाइल के टुकड़े थे। नाजरीन के परिवार के सदस्य ने मलेशिया इंसाइट से कहा कि उनके पास दो मोबाइल थे। जो एक हुवावे व दुसरा ब्लैकबेरी का हैं।

अभी तक इस बात का पता नही चला है कि किस फोन में ब्लास्ट हुआ। हसन तीन बच्चों के पिता हैं। किसी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि रोज जिस फोन के साथ काम करते है वो ही एक दिन उसकी जिंदगी छीन लेगा। ़़जांच अधिकारी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा नहीं हुआ है कि मौत फोन के टुकड़े लगने से हुई।

 

Share this story