Samachar Nama
×

China-Bhutan सीमा मुद्दे पर विशेषज्ञ दल की बैठक खुनमिंग में आयोजित

चीन के खुनमिंग शहर में 6 से 9 अप्रैल तक चीन-भूटान सीमा सवाल पर विशेषज्ञ दल की 10वीं बैठक आयोजित हुई । वार्ता सौहार्द और मैत्रीपूर्ण माहौल में आयोजित हुई । दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दे पर गहराई से विचार-विमर्श किया । इस बैठक में चीन-भूटान सीमा सवाल पर वार्ता तेज करने के रोडमैप पर
China-Bhutan सीमा मुद्दे पर विशेषज्ञ दल की बैठक खुनमिंग में आयोजित

चीन के खुनमिंग शहर में 6 से 9 अप्रैल तक चीन-भूटान सीमा सवाल पर विशेषज्ञ दल की 10वीं बैठक आयोजित हुई । वार्ता सौहार्द और मैत्रीपूर्ण माहौल में आयोजित हुई । दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दे पर गहराई से विचार-विमर्श किया ।

इस बैठक में चीन-भूटान सीमा सवाल पर वार्ता तेज करने के रोडमैप पर भी विचार किया गया। दोनों पक्ष सहमत हुए कि सीमा सवाल के समाधान से पहले सीमांत क्षेत्र की शांति व अमनचैन की सुरक्षा की जाएगी ।

दोनों पक्षों के बीच इस बात पर भी सहमति कायम हुई कि उचित समय पर यथाशीघ्र ही 25वें दौर की सीमा वार्ता और विशेषज्ञ दल की 11वीं बैठक आयोजित की जाएगी ।

सद्भावना और मित्रता दिखाने के लिए चीन सरकार ने भूटान को कोविड-19 महामारी रोधी चिकित्सा सामग्री दान की ।

ध्यान रहे कि वर्ष 1984 में चीन-भूटान सीमा वार्ता शुरू हुई थी। वर्ष 1988 में दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दे के समाधान के निर्देशक सिद्धांत पर हस्ताक्षर किए और वर्ष 1998 में चीन-भूटान सीमा क्षेत्र में शांति व अमन चैन बनाए रखने की संधि पर हस्ताक्षर किए । ये दोनों समझौते चीन-भूटान सीमा वार्ता का आधार हैं।

न्श्रयूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story