Samachar Nama
×

बच्चों के ये गाने सुन हर किसी के सामने आ जाएगा उनका बचपन,जानें

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है इस दिन देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन होता है।उन्हें बच्चों से काफी लगाव था जिसके कारण ये दिन बाल दिवस के नाम से मनाया जाता है।ऐसे में हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बच्चों पर बने कुछ गानों की जिसमें रोते-रोते हंसना सीखो,बम-बम बोले,बच्चे मन के सच्चे,मकड़ी,इचक दाना,रेल गाड़ी,चक्के पे चक्का काफी पॉपुलर है|
बच्चों के ये गाने सुन हर किसी के सामने आ जाएगा उनका बचपन,जानें

हर साल 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है। ये दिन बच्चों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। जिन्हें बच्चों से काफी लगाव था।यही कारण है कि उनके जन्मदिन की तारीख को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज बाल दिवस के इस खास मौके पर हम आपको सुनाने जा रहे है बच्चों के लिए बॉलीवुड में बने उन खास गानों के बारे में जिन्हें सुन हर किसी का बचपन उनकी आंखो के सामने खेलने लगेगा।जी हां तो सुनते है आज के लिए ये खास खुश कर देने वाले गानेःबच्चों के ये गाने सुन हर किसी के सामने आ जाएगा उनका बचपन,जानें

बम-बम बोलेः 2007 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी ने बेहतरीन एक्टिंग की।वही फिल्म का ये गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था।जिसमें आमिर भी डांस करते दिखाई दिये।

बच्च मन के सच्चेः फिल्म दो कलियां दो 1968 में आई थी। इस फिल्म का गाना बच्चे मन के सच्चे बहुत फेमस है। फिल्म का ये बच्चो पर आधारित गाना काफी पसंद किया जाता है।

टाई-टाई फिस्सः बॉलीवुड के मशहूर नितेश तिवारी-विकास बहल निर्देशित फिल्म चिल्लर पार्टी के सभी लीड कैरेक्टर्स बच्चे ही हैं। इस फिल्म का गाना  tai tai phish गाना खूब पॉपुलरस रहा है। जिसे बच्चों के फंक्शन में मनाया जाना काफी खुशीभरा मागौल भरा रहता है।

चक्के पे चक्काः फिल्म ब्रह्मचारी जो 1968 में रिलीज हुई थी इस फिल्म का गाना- चक्के पे चक्का आज भी बच्चों के  बीच बहुत फेमस है। फिल्म का ये गाना बच्चों की पार्टी में अकसर सुनने को मिलता है।

मकड़ीः फिल्म मकड़ी जिसमे टीवी एक्ट्रेस श्वेता बासु ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनीं यह फिल्म बच्चों के एक ग्रुप की कहानी है। इस फिल्म का गाना पंग ना ले गाना आज भी बच्चे सुनते हैं। ये गाना खूब फेमस हुआ है।

इचक दानाःलता मंगेशकर की आवाज में ये गाना एक्ट्रेस नगरिस पर दर्शाया गया था।जिसे काफी पसंद किया जाता रहा है।फिल्म का ये गाना बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता रहा है।

नानी तेरी मोरनी को मोरः बात यदि बच्चों के लिए मशहूर गानों की हो रही है और ऐसे में ये गाना ना आए ऐसा भी भले कभी हो सकता है।मासूम फिल्म के इस गाने को ना सिर्फ सुनना बल्कि देखना भी काफ दिलचस्प रहा है।

रोते-रोते हंसना सीखोःफिल्म अंधा कानून का ये गाना भले ही बड़ों पर फिल्माया गया है लेकिन बच्चो को एक अच्छी सीख देने वाला ये गाना बॉलीवुड गलियारो में काफी पॉपुलर हुआ है।

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है इस दिन देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन होता है।उन्हें बच्चों से काफी लगाव था जिसके कारण ये दिन बाल दिवस के नाम से मनाया जाता है।ऐसे में हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बच्चों पर बने कुछ गानों की जिसमें रोते-रोते हंसना सीखो,बम-बम बोले,बच्चे मन के सच्चे,मकड़ी,इचक दाना,रेल गाड़ी,चक्के पे चक्का काफी पॉपुलर है| बच्चों के ये गाने सुन हर किसी के सामने आ जाएगा उनका बचपन,जानें

Share this story