Samachar Nama
×

शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

मां-बाप के आंचल में पले-बढ़े होने के बाद लड़की को शादी के बाद घर छोड़कर अपने पति के घर आना होता है। अपना घर छोड़, अपने लोगों को छोड़ नए माहौल और नए लोगों के बीच अडजस्ट करना बड़ा ही मुश्किल होता है। नए तौर-तरीकों के बीच सामजस्य बिठाने के चक्कर में लड़कियां टेंशन और तनाव में घिर जाती हैं, जिसका असर उनकी बॉडी पर पड़ता है।
शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

जयपुर । शादी बहुत ही पवित्र बंधन है । इस बंधन में सिर्फ लड़का लड़की ही नही बल्कि दो परिवार एक होते हैं । शादी के बाद कई रिश्तों में बदलाव आता है खास कर एक महिला के जीवन में । उसके लिए माँ बाप की जगह सास ससुर ले लेते हैं और खुद की जिंदगी की हर खुशी दुख में खुद से  पहले जगह ले लेती है पति की जिंदगी । पर हर महिला के जीवन में शादी के बाद कुछ बदलाव ऐसे भी है जो सबसे ज्यादा आते हैं । आज हम आपको उनही बलावों से रूबरू करवाने जा रहे हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर महिला में शादी के बाद क्या बदलाव आते हैं ।शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

शादी के बाद लड़की के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां आ जाती हैं। वह पहले से अधिक जिम्मेदार हो जाती है। अपने साथ-साथ उसे घरवालों की जरूरतों, सेहत और खान-पान का ध्यान रखना पड़ता है। शादी के बाद लड़की की प्रायॉरिटी बदल जाती है। उससे पहले उसका परिवार उसकी टॉप प्रायॉरिटी बन जाता है। शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

शादीके बाद उनका स्वभाव भी उनको बदलना पड़ता है। वह भले ही अपने माँ बाप के घर में रोबीली हो धाक जमा कर रहती हों पर उनको ससुराल में दाब कर रहना भी पड़ता है और गुस्सा भी शांत और सब शान करते हुए रहना पड़ता है ।शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

 मां-बाप के आंचल में पले-बढ़े होने के बाद लड़की को शादी के बाद घर छोड़कर अपने पति के घर आना होता है। अपना घर छोड़, अपने लोगों को छोड़ नए माहौल और नए लोगों के बीच अडजस्ट करना बड़ा ही मुश्किल होता है। नए तौर-तरीकों के बीच सामजस्य बिठाने के चक्कर में लड़कियां टेंशन और तनाव में घिर जाती हैं, जिसका असर उनकी बॉडी पर पड़ता है। शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

शादी के बाद महिलाओं की नींद पर भी बुरा असर पड़ता है। मायके में वे भले ही देर तक सोती हों, लेकिन ससुराल में उनका पूरा टाइम पीरियड बदल जाता है। कई बार तो वे खुद के लिए समय तक नहीं निकाल पातीं और इसी लापरवाही की वजह से उनकी हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है।

 

मां-बाप के आंचल में पले-बढ़े होने के बाद लड़की को शादी के बाद घर छोड़कर अपने पति के घर आना होता है। अपना घर छोड़, अपने लोगों को छोड़ नए माहौल और नए लोगों के बीच अडजस्ट करना बड़ा ही मुश्किल होता है। नए तौर-तरीकों के बीच सामजस्य बिठाने के चक्कर में लड़कियां टेंशन और तनाव में घिर जाती हैं, जिसका असर उनकी बॉडी पर पड़ता है। शादी के बाद इस परेशानी से अक्सर झुंझती है महिलाएं आता है बदलाव

Share this story