Samachar Nama
×

झाड़ू से जुड़ी इन 5 बातों का रखें हमेशा ध्यान, कभी नहीं सताएगी दरिद्रता

घर में झाड़ू का महत्व लक्ष्मी से कम नहीं है, क्योंकि यह दरिद्रता को दूर कर स्वच्छता लाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू रखने के भी कुछ खास नियम हैं। इनका पालन करने से देवी लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं। वहीं झाड़ू की स्वच्छता का पालन न करने से कई समस्याएं उत्पन्न
झाड़ू से जुड़ी इन 5 बातों का रखें हमेशा ध्यान, कभी नहीं सताएगी दरिद्रता

घर में झाड़ू का महत्व लक्ष्मी से कम नहीं है, क्योंकि यह दरिद्रता को दूर कर स्वच्छता लाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू रखने के भी कुछ खास नियम हैं। इनका पालन करने से देवी लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं। वहीं झाड़ू की स्वच्छता का पालन न करने से कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जानिए झाड़ू से जुड़ीं कुछ उपयोगी बातें।

1— झाड़ू को सदैव साफ जगह पर रखना चाहिए। इसका स्थान ऐसा होना चाहिए कि इस पर लोगों की सीधी दृष्टि न हो अर्थात् झाड़ू को सबसे अलग रखना चाहिए।

2— झाड़ू को कभी पैर से स्पर्श नहीं करना चाहिए। न ही इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां जूते—चप्पल रखे हों। इससे लक्ष्मी का अपमान होता है।

3— झाड़ू रखने का निर्धारित स्थान होना चाहिए। यूं ही किसी भी जगह झाड़ू रख देने से वास्तु दोष का निर्माण होता है।

4— सूर्यास्त के बाद कभी झाड़ू न लगाएं। मान्यता है कि इस समय देवी लक्ष्मी धरती का भ्रमण करती हैं। बहुत आवश्यक होने पर झाड़ू लगा सकते हैं।

5— कभी भी खड़ी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि इससे भाग्य के मार्ग में अनेक बाधाएं आने लगती हैं तथा देवी लक्ष्मी रुष्ट होती हैंं।

 

ये भी पढ़िए

श्मशान में करते हैं साधना, मुर्दे का खाते हैं मांस! जानिए कैसी होती है अघोरियों की जिंदगी

सतयुग तक जलती रहेगी मां ज्वाला की यह ज्योति, बादशाह अकबर भी इसे नहीं बुझा सका

हनुमानजी से नाराज हैं इस गांव के लोग, सदियों से नहीं हुई यहां बजरंग बली की पूजा

यहां धरती से प्रकट होती हैं मां गंगा और हर रोज करती हैं शिवजी का जलाभिषेक!

इस नदी में हैं हजारों शिवलिंग, Video देखकर आप भी करेंगे भोलेनाथ की शक्ति को नमन 

Share this story