Samachar Nama
×

पेरेंट्स को है ध्यान देने की जरूरत उनही के कारण बढ़ता है बच्चों का मोटा

पैरंट्स और उनके बच्चों के बढ़ते वजन को कैसे नियंत्रित और कम किया जा सके इसके लिए 16 परिवारों को 19 सप्ताह तक ऑब्जर्व किया गया। हालांकि इस दौरान उन्हें DRIVE को अपनी और बच्चों की लाइफस्टाइल में शामिल करने की बात कही गई थी। इसके बाद स्टडी में 2 से 6 साल के बच्चों का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 75प्रतिशत से अधिक पाया गया।
पेरेंट्स को है ध्यान देने की जरूरत उनही के कारण बढ़ता है बच्चों का मोटा

जयपुर । हर माँ अपने बच्चे को अच्छा स्वस्थ और एक दम फिट देखना पसंद करती है । वह उसको खूब खियाती है पिलाती है हर मुसीबत से बचा कर रखने की पूरी कोशिश करती है । पर कई बार हम देखते हैं की कुछ बच्चे बहुत ही ज्यादा वजन वाले होते हैं जिनको हम बीमारी की नजर से देखने लगते हैं । जबकि यह असल वजह हो यह जरूरी तो नही हैं ।

पेरेंट्स को है ध्यान देने की जरूरत उनही के कारण बढ़ता है बच्चों का मोटा

आज हम बात कर रहे हैं ऐसे माँ बाप के बारे में  जिनका वजन खुद का भी ज्यादा है पर कई बार नही भी होने पर भी बच्चों का वजन बढ़ जाता है । हाल ही में ही एक स्टडी के के मुताबित यह बात सामने आई है की जो लोग अपने बच्चों पर खाने पीने को लेकर ध्यान नही रखते हैं उनका वजन ज्यादा रहता है । इतना ही नही जो लोग खुद शरीर का वजन ज्यादा रखते हैं उनके बच्चे भी मोटे ही होते हैं ।पेरेंट्स को है ध्यान देने की जरूरत उनही के कारण बढ़ता है बच्चों का मोटा

मोटापा का बीमारियों की जड़ है जो की अपने साथ ना जाने कितनी मुसीबतें साथ लेकर आता है । मोटापे के कारण बच्चे को कम उम्र में ही बहुत कुछ परेशानियाँ झेलनी पड़ती है ।यहाँ तक की उनको कम उम्र में ही डायबिटीज़ , हड्डियों से जुडी परेशानी , दिल की बीमारी की परेशानी यह सभी झेलनी पड़  जाती है ।

पैरंट्स और उनके बच्‍चों के बढ़ते वजन को कैसे नियंत्रित और कम किया जा सके इसके लिए 16 परिवारों को 19 सप्‍ताह तक ऑब्‍जर्व किया गया। हालांकि इस दौरान उन्‍हें DRIVE को अपनी और बच्‍चों की लाइफस्‍टाइल में शामिल करने की बात कही गई थी। इसके बाद स्‍टडी में 2 से 6 साल के बच्‍चों का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्‍स) 75प्रतिशत से अधिक पाया गया। पेरेंट्स को है ध्यान देने की जरूरत उनही के कारण बढ़ता है बच्चों का मोटा

 

 

पैरंट्स और उनके बच्‍चों के बढ़ते वजन को कैसे नियंत्रित और कम किया जा सके इसके लिए 16 परिवारों को 19 सप्‍ताह तक ऑब्‍जर्व किया गया। हालांकि इस दौरान उन्‍हें DRIVE को अपनी और बच्‍चों की लाइफस्‍टाइल में शामिल करने की बात कही गई थी। इसके बाद स्‍टडी में 2 से 6 साल के बच्‍चों का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्‍स) 75प्रतिशत से अधिक पाया गया। पेरेंट्स को है ध्यान देने की जरूरत उनही के कारण बढ़ता है बच्चों का मोटा

Share this story