Samachar Nama
×

जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी

ऑनलाइन स्पेलिंग आँड ग्रामार टूल के सीईओस का काहना है की आपकी अच्छी लेखन शैली दूसरों को प्रभावित करती है और इसका असर आपकी डेटिंग प्रोफाइल पर भी पड़ता है। इसके अलावा आप अंग्रेजी में वाक्य कैसे बनाते हैं, इस पर भी लोग ध्यान देते हैं।लगभग 23 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वो अपने पार्टनर की ग्रामर खराब होने पर उनसे ब्रेकअप करने का दम रखते हैं।
जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी

जयपुर । जीवन साथी की खोज हम सभी करते हैं । ज़्यादातर लोग चाहते हैं की उनके जीवन साथी की खोज वह खुद करें वह इसके लिए बहुत कुछ करते हैं कई तरह के काम करते हैं । अपनी स्टायलिंग पर ध्यान देना , बोल चाल पर ध्यान देना , रहन सहन , खानपान हर तरह की चीजों पर ध्यान देते हैं । जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी
हां सभी यह जानते हैं की प्यार किसी भाषा का मोहताज नही होता । पर क्या आप जानते हैं की आज यह बात झूठी साबित हो6टी जा रही है । आज लोगों के लिए एंगीश बोल्ब्ने वाला पार्टनर प्यार करने वाले पार्टनर से ज्यादा जरूरी होता जा रहा है । यह कई बार ब्रेकप का कारण भी बन रहा है । जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी
यतह अहम नही बल्कि एक स्टडी मेन कहा गया है । सूत्रों के अनुसार स्‍टडी के अनुसार 88 फीसदी महिला प्रतिभागियों ने ये स्‍वीकार किया कि वो अपने लिए पार्टनर चुनते समय ग्रामर का भी ध्‍यान रखती हैं जबकि 75 फीसदी पुरुषों को ऐसा पसंद है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 23 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वो अपने पार्टनर की ग्रामर खराब होने पर उनसे ब्रेकअप करने का दम रखते हैं।जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी
ऑनलाइन स्पेलिंग आँड ग्रामार टूल के सीईओस का काहना है की आपकी अच्‍छी लेखन शैली दूसरों को प्रभावित करती है और इसका असर आपकी डेटिंग प्रोफाइल पर भी पड़ता है। इसके अलावा आप अंग्रेजी में वाक्‍य कैसे बनाते हैं, इस पर भी लोग ध्‍यान देते हैं।जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी
ऑनलाइन डेटिंग में और पर्सनल रिश्ते मे ग्रामर एक बहुत बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। स्‍टडी के अनुसार जो लोग अपनी ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल में अंग्रेजी भाषा में व्‍याकरण की गलतियां करते हैं उन्‍हें 14 फीसदी कम तवज्‍जो दी जाती है।

ऑनलाइन स्पेलिंग आँड ग्रामार टूल के सीईओस का काहना है की आपकी अच्‍छी लेखन शैली दूसरों को प्रभावित करती है और इसका असर आपकी डेटिंग प्रोफाइल पर भी पड़ता है। इसके अलावा आप अंग्रेजी में वाक्‍य कैसे बनाते हैं, इस पर भी लोग ध्‍यान देते हैं।लगभग 23 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वो अपने पार्टनर की ग्रामर खराब होने पर उनसे ब्रेकअप करने का दम रखते हैं। जीवन साथी की तलाश मे आज दुशमन बन रही है अँग्रेजी भाषा ;स्टडी

Share this story