Samachar Nama
×

इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की 149 रनों की जूझारू पारी से मेहमान टीम का लाज बच पाई । दरअसल मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी 287 रन पर ढेर हो गई थी । इसके बाद भारत की पहली पारी मं सभी बल्लेबाज
इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की 149 रनों की जूझारू पारी से मेहमान टीम का लाज बच पाई । दरअसल मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी 287 रन पर ढेर हो गई थी । इसके बाद भारत की पहली पारी मं सभी बल्लेबाज फेल रहे पर कोहली अंतिम टिक रहे हो और इंग्लैंड को 22 रन की ही बढ़त बनाने दी।इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

इस मैच में कोहली को दो जीवनदान भी मिले जिसके बाद उन्होंने जमकर फायदा उठाया और टीम इंडिया को उबरने के काम किया । कोहली ने अपनी में इंग्लैंड के खिलाफ ना केवल 10000 रन पूरे किए साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सात हजार रन पूरे कर लिए हैं ।

इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

गौरतलब है कि भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर 2014 की असफलताओं को भुलाते हुए कोहली ने मिले मौके को भुनाते हुए शानदार बल्लेबाजी की । दरअसल विराट पारी क दौरान उका पहला कैच जब वे 21 रन और इसके बाद दूसरा कैच 52 रनों के स्कार छूटा था ।

इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

दिलचस्प बात ये रही है कि दोनों ही कैच इंग्लैंड के डेविड मलान ने छोड़े थे । कहीं नहीं इंग्लैंड टीम की इन्हीं गलतियां का खामियाजा कोहली की साहसिक पारी के रुप में झेलना ना पड़ा है । कोहली अगर मैदान पर ना होते तो हो सकता है टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार ही नहीं कर पाते ।

इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

बता दें की विराट का इंग्लैंड की जमीं पर यह पहला शतक है। उनके इस शतक का फायदा पूरी टीम इंडिया को हुआ। क्योंकि मैच में इंग्लैंड को मामलू 22 रनों की बढ़ती पहली पारी के आधार पर हासिल की है ।

इंग्लैंड को अपनी ये दो गलती पड़ीं भारी, कोहली शतक ठोकर उठाया फायदा

Share this story