IPL की वजह से नंबर 1 टीम बनी इंग्लैंड, जानिए किसने कही ये बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत को टी 20 सीरीज के पहले ही मैच के तहत मात देकर इंग्लैंड की टीम चर्चा में बनी हुई है। भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच को 8 विकेट से जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs ENG, 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 1 टीम क्यों हैं। वैसे इन सब बातों के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताया है कि आईपीएल के कारण ही इंग्लैंड नंबर 1 टीम बनी है।
INDvsENG:पहले टी 20 मैच में भारत की शर्मनाक हार, सामने ये दिलचस्प आंकड़े
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और ईसीबी के निदेशक एश्ले जाइल्स का कहना है कि इंग्लैंड को आईपीएल में खेलने का फायदा मिला है, जिसके कारण वह आईसीसी टी 20 में नंबर एक टीम बनी है।इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और ईसीबी के निदेशक एश्ले जाइल्स का कहना है कि इंग्लैंड को आईपीएल में खेलने का फायदा मिला है जिसके कारण वह आईसीसी टी20 में नंबर एक टीम बनी है ।
IND vs ENG:पहले T20I मैच में जीत का श्रेय इयोन मॉर्गन ने इसे दिया, कही बड़ी बात
उन्होंने कहा कि सालों पहले हमें खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने परेशानी होती थी लेकिन अब हमारे सभी खिलाडी की मांग रहती है, इसका बड़ा कारण है कि हम सीमित प्रारूप सीरीज में नंबर 1 टीम हैं। बता दें कि इंग्लैंड की ओर से सीरीज के पहले मैच के तहत शानदार प्रदर्शन किया गया। मुकाबले में गेंद और बल्ले से इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत पर हावी रहे । इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम है। वह इस सीरीज के जरिए भारत की परिस्थितियों का समझना चाहेगी।

