Samachar Nama
×

इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं । डेविड विली ने खुद इस बात की पुष्टि की है । डेविड विली ने साथ ही यह भी बताया है कि उनकी पत्नि भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं। IPL 2020, MI vs CSK : जानिए
इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं । डेविड विली ने खुद इस बात की पुष्टि की है । डेविड विली ने साथ ही यह भी बताया है कि उनकी पत्नि भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं।

IPL 2020, MI vs CSK : जानिए कब -कहां और कितने बजे देख सकते हैं आईपीएल के ओपनिंग मैच का का LIVE प्रसारण

इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में डेविड विली ने ट्वीट करते हुए लिखा- सभी संदेशों के लिए धन्यवाद। मेरी पत्नी और मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं टी-20 ब्लास्ट के बचे हुए मैचों को मिस करूंगा। इससे भी खराब बात है कि तीन खिलाड़ी हमारे सम्पर्क में आए थे, इसलिए वे भी जोखिम में हैं और अनुपलब्ध भी हैं।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले ये हैं पांच बल्लेबाज

इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में बता दें कि फिलहाल टी 20 ब्लॉस्ट में डेविड यार्कशार के लिए खेल रहे थे लेकिन कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद लीग का बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। डेविड विली के संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों को भी क्वारंटाइन किया जाना तय हुआ है । बता दें कि डेविड विली हाल ही में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए भी नजर आए थे।कोरोना वायरस महामारी इस वक्त पूरी दुुनिया में कहर बनकर टूट रही है ।

Virat Kohli की टीम RCB क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा

इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में कोरोना की चपेट में कई लोग आ चुके हैं जिनमें से कई लोगों ने जहां अपनी जान गवाई है, वहीं कुछ लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि कोरोना के मामले पूरी तरह दुनिया में 3 करोड़ के पार जा चुके हैं, वहीं 9 लाख से ज्यादा लोगों को जान महामारी से चली गई है और 20 लाख से ज्याा लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि कोरोना कॉल में जब क्रिकेट खेला जा रहा है तो खिलाड़ियों को भी बायो बबल में रखा जा रहा है ताकि उनमें संक्रमण का खतरा कम किया जा सके ।इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में

Share this story