Samachar Nama
×

रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई

जयपुर। वैसे तो टैटूज का चलन काफी पूराना है। बदलते फैशन के दौर में वॉटर कलर बॉडी टैटू को कपल द्धारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिस वजह से कपल इसे प्यार की निशानी के तौर पर अपने पीठ और कमर पर इसे बना रही है। आजकल ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ
रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई

जयपुर। वैसे तो टैटूज का चलन काफी पूराना है। बदलते फैशन के दौर में वॉटर कलर बॉडी टैटू को कपल द्धारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिस वजह से कपल इसे प्यार की निशानी के तौर पर अपने पीठ और कमर पर इसे बना रही है।
रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई
आजकल ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ कपल इन दिनों सोने, चांदी या प्लैटिनम की रिंग के बजाय टैटू करवाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई
यह आइडिया काफी पुराना है लेकिन इस बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। जिसकी करीब 5000 पोस्ट इंस्टाग्राम पर मौजूद है।
रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई
यह टैटू सिर्फ रिंग फिंगर ही नहीं बल्कि अंगूठे और कलाई पर भी बनवाए जा रहे हैं। जिसे सभी कपल पसंद कर रहे हैं और इनकी खास बात यह है कि इन्हें देखने में सामने वाले को अच्छा लगता है।
रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई
इसमें कुछ लोग रोमन अंकों में अपनी वेडिंग डेट भी गुदवा रहे हैं तो कुछ इसमें अपनी एनवर्सरी रिमाइंडर के तौर पर भी काम करेगा।
रिंग की बजाए आप इस बार वेडिंग टैटूज से करें सगाई
ऐसा नही है कि सिर्फ टैटू को ही बनाया रहा ह।ै कुछ कपल्स टैटू और रिंग दोनों पसंद करते हैं। यह भी आजकल काफी चलन रहा है। वैसे टैटू से आपको वेडिंग रिंग खोने का खतरा भी नहीं रहेगा। यह आपके प्यार को उम्रभर तक याद रहेगा।

Share this story