ENG VS SA, 1st T20: जॉनी बेयरस्टो ने दिखाया तूफानी जलवा, इंग्लैंड ने अफ्रीका को दी करारी मात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज का जीत के साथ आगाज किया है। बीते दिन केपटाउन में खेले गए मैच में जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। साथ ही सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर 6 विकेट पर 179 रन बनाए । अफ्रीका के लिए डुप्लेसिस ने 40 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली । वहीं रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने 37 और कप्तान क्विटंन डीकॉक ने 30 रन की पारी का योगदान दिया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी। पारी की दूसरी गेंद पर उसने जेसन रॉय को विकेट गंवा दिया।
रॉय बिना खाता खोले डेब्यू मैच खेल रहे जॉर्ज डिंगा का शिकार बने । इसके बाद जोस बटलर (7) भी जल्द ही लुंगी एंगीडी की गेंद पर चलते बने । वहीं इसके बाद डेविड मलान भी जल्द विकेट खो बैठे । इंग्लैंड के 34 रन पर तीन विकेट खोने के बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला। बेन स्टोक्स जहां 37 रन बनाकर आउट हुए , वहीं बेयस्टो की पारी जारी रही।
बेयरस्टो ने मुश्किल वक्त में 48 गेंदों में 86 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत पक्की । उन्होंने एंगीडी के आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 183 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

