Samachar Nama
×

ENG Vs IRE : पहला वनडे मैच आज, जानें पिच, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है । सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 6.30 बजे से साउथैमप्टन में खेला जाएगा। बता दें कोरोना के बीच इंग्लैंड और आयरलैंड की सीरीज से 138 दिन बाद वनडे क्रिकेट
ENG Vs IRE  : पहला वनडे मैच आज, जानें  पिच, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है । सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 6.30 बजे से साउथैमप्टन में खेला जाएगा। बता दें कोरोना के बीच इंग्लैंड और आयरलैंड की सीरीज से 138 दिन बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही है। साथ ही बता दें कि दोनों टीमों के बीच होने वाली यह सीरीज वनडे सुपर लीग  का हिस्सा होगी।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले वनडे मैचों को कब- कहां देख सकते हैं LIVE

ENG Vs IRE  : पहला वनडे मैच आज, जानें  पिच, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

पिच और मौसम रिपोर्ट:
 दोनों टीमों के बीच होने जा रही इस भिड़ंत से पहले मौसम और पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो साउथैमप्टन में मैच के दौरान दिन भर हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की आशंका नहीं है । रोज बाउल स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है और इसलिए मैदान पर टॉस जीतने वाले टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है ।

युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए Tweet करके कही बड़ी बात

ENG Vs IRE  : पहला वनडे मैच आज, जानें  पिच, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI साउथैमप्टन में अब तक 28 वनडे मैच हुए हैं जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम जीती है और जबकि 12 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम जीती है ।वहीं मैदान पर दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।  वह माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम अपने घरेलू मैदान पर पूरा फायदा उठाना चाहेगी।
ENG Vs IRE  : पहला वनडे मैच आज, जानें  पिच, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इंग्लैंड टीम को युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है। इंग्लैंड की टीम की कमान तो इयोन मॉर्गन के हाथों में होगी । वहीं मैदान पर जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो आदिल राशिद , मोईन अली, टॉम कुर्रन , सैम बिलिंग्स और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है । वहीं आयरलैंड टीम की कमान एंड्रयू बालबिर्नी हाथों में होगी । टीम में पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन जैसा स्टार खिलाड़ी हैं जो अपना जलवा दिखा सकते हैं।

ENG Vs IRE  : पहला वनडे मैच आज, जानें  पिच, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

संभावित प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड – जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, टॉम बैंटम, मोइन अली, डेविड विले, टॉम कर्रन, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

आयरलैंड -पॉल स्टर्लिंग, जेम्स मैक्कुलम, एंड्रयू बालबिर्नी (कप्तान), विलियम पोर्टरफील्ड, गैरी विल्सन, केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू मैक्ब्रायन, बैरी मैककर्दी, जॉर्ज डॉकरेल, टिम मुर्ताघ, बॉयड रेनकिन।

Share this story