Samachar Nama
×

हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

एक्टर इमरान हाश्मी ने हाल ही में अपनी फिल्म द बॉडी को लेकर बात की उन्होनें कहा फिल्म इंडस्ट्री में अब हॉरर फिल्मों से करियर को काफी चांस मिल सकता है।क्योंकि हॉलीवुड के मुकाबले यहां ना के बराबर हॉलीवुड फिल्में बनती है ऐसे में इन फिल्मों से भविष्य को अच्छी लीड मिलेंगी।जिस तरह फिल्म राज ने नॉन वीकेंड 10 करोड़ की ओपनिंग की थी।ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।
हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

बॉलीवुड के एक्टर इमरान हाश्मी अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियो में है।इसी साल रिलीज होने वाली चीट इंडिया के बाद ये इमरान हाश्मी का इस साल का तीसरा प्रोजेक्ट है।इससे पहले उन्होनें शाहरुख खान के साथ बेव सीरिज बाल्ड ऑफ बर्ल्ड में साथ काम किया था।अब इमरान हाश्मी हॉरर फिल्मो में अपनी रुचि दिखा रहे है।हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

ऐसे में इमरान की आगामी फिल्म द बॉडी है जो कि 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जो कि हॉरर फिल्म ‘एजरा’ के हिंदी रीमेक है।पिछले दिनों ही रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर के बाद अब इमरान जोरों शोरो से फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है इस दौरान हाल ही में इमरान ने अपने करियर वर्क फ्रंट के बारे में बात की।हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

हॉरर फिल्मों की बात करने पर इमरान कहते है कि मैं किसी और फिल्म को दिमाग में रखकर किसी और फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनता हूं।इमरान का मानना है कि भविष्य में आगे हॉरर फिल्मों का भविष्य उज्जवल रहने वाला है।जिसका सीधा मतलब है जिस तरह हॉलीवुड फिल्में बनी वैसी फिल्में बॉलीवुड में हॉरर नहीं बनी।ऐसे में कॉम्पिटिशन कम और चांस ज्यादा है।हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

इस दौरान इमरान ने अपनी फिल्म राज के बारे मे बोला कि इसने नॉन हॉलीडे वीकेंड पर मुझे 10 करोड़ की ओपनिंग दी थी।जो कि इंडस्ट्री में बड़ी बात है।हालांकि अपनी फिल्म चीट इंडिया के फ्लॉप होने का कारण भी इमरान ने स्वंय को बताया उन्होने कहा कि इस फिल्म को  किसी भी तरीके से ऑडियंस इसके साथ कनेक्ट नहीं कर पाई। इसके गानों को लेकर भी हम लोग बहुत अच्छा नहीं कर पाए थे। ऐसी फिल्मों में प्रॉब्लम हीरो को लेकर हो जाती है। इसके साथ भी हुआ राकेश जो हीरो था इसका, उसको लोग समझ नहीं पाए किया हीरो है या विलन। हिंदी फिल्म में आप हीरो की डुएलिटी नहीं दिखा सकते हो।हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

एक्टर इमरान हाश्मी ने हाल ही में अपनी फिल्म द बॉडी को लेकर बात की उन्होनें कहा फिल्म इंडस्ट्री में अब हॉरर फिल्मों से करियर को काफी चांस मिल सकता है।क्योंकि हॉलीवुड के मुकाबले यहां ना के बराबर हॉलीवुड फिल्में बनती है ऐसे में इन फिल्मों से भविष्य को अच्छी लीड मिलेंगी।जिस तरह फिल्म राज ने नॉन वीकेंड 10 करोड़ की ओपनिंग की थी।ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी। हॉरर फिल्मों से करियर को नया लिफ्ट देंगे इमरान हाश्मी,कही ये बात

Share this story