Samachar Nama
×

इन आठ महत्वपूर्ण उपायों से दूर करें अपनी गरीबी…

आज के इस आधुनिक जीवनशैली में पैसे की महत्ता इतनी बढ़ गई है कि बिना इसके एक छोटा सा काम भी नहीं हो पाता है। ऐसे में लोग सुखी—समृद्ध होने के लिए दिन रात मेहनत करते रहते हैं फिर भी मां लक्ष्मी की कृपा नसीब नहीं हो पाती है। लेकिन अगर पूजा करते समय कुछ
इन आठ महत्वपूर्ण उपायों से दूर करें अपनी गरीबी…

आज के इस आधुनिक जीवनशैली में पैसे की महत्ता इतनी बढ़ गई है कि बिना इसके एक छोटा सा काम भी नहीं हो पाता है। ऐसे में लोग सुखी—समृद्ध होने के लिए दिन रात मेहनत करते रहते हैं फिर भी मां लक्ष्मी की कृपा नसीब नहीं हो पाती है।
लेकिन अगर पूजा करते समय कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान रखेंगे तो आप की धन संबंधी सभी इच्छाएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी…
1— पूजा करते समय टूटे या खंडित चावल का प्रयोग कभी ना करें। हल्दी घोलकर उसमें चावल डालकर पीला करें तत्पश्चात ही भगवान को अर्पित करें।
2— केवल पान का पत्ता ही अर्पित ना करें बल्कि उसके साथ लौंग, गुलकंद, इलायची आदि भी चढ़ाना चाहिए।

3— अपने ईष्टदेव के समक्ष यदि आप प्रतिदिन घी का दीपक जलाते हैं तो घर का वास्तुदोष स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।
4— पूजा पर बैठने वाले आसन को पैरों से नहीं बल्कि हाथों से इधर—उधर खिसकाना चाहिए।

5— किसी भी ईष्ट देव की पूजा करते समय उनका आहवान, ध्यान, आसन, धूप—दीप, कुमकुम, पुष्प, प्रसाद, अक्षत अादि अर्पित करना अनिवार्य होता है।
6— किसी भी ईष्ट की पूजा करते समय हार—फूल चढ़ाने से पहले उसे साफ पानी से धो लेना चाहिए।

7— ईष्ट देव की पूजा तो करें ही साथ में नवग्रह, लोकपाल, स्वास्तिक, सप्त मातृका,कलश, और षोडश मातृका अनिवार्य रूप से करें।
8— पूजा करते समय कुल देवता,ग्राम देवता, कुल देवी आदि का ध्यान जरूर करें।

अध्यात्म-ज्योतिष से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

Share this story