Samachar Nama
×

डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

आपके बाल डैमेज न हों और काले-घने व सिल्की बनें, तो इसके लिए अंडे के एग योक से बेहतर कुछ हो ही नही सकता है । इसमें ऐसे विटमिन्स, प्रोटिन्स होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद भी करते हैं। बालों में एग योक लगाने के लिए आप इसे ऑलिव ऑइल के साथ मिला लें और फिर बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगा लें , कम से कम आधा घंटा इसको लगा कर रखे और आधे घंटे बाद शैंपू कर लें ।
डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

जयपुर । आज तक हम अंडा सिर्फ खाते आए हैं ।  यह कहा जाता है की अंडे का सेवन करना हम सभी के लिए बहुत ही सेहत मंद होता है । इसका सेवन करना हमको प्रोटीन की कमी से बचाता है । कई बच्चे जो की जन्म से थोड़े कमजोर होते हैं उनको अंडे का सेवन करवाना अच्छा माना जाता है । पर क्या अंडे का सेवन करने के अलावा इसका और कोई उपयोग नही है ।डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की अंडे को खाने भर से सेहत को फायदा होता है पर अंडे को लगाने से हमको स्किन और बालों को फायदा मिलता है । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की अंडे का आइसे किस तरह से उपयोग करें की आपके रूखे झाड़ू जैसे , कर्ली बाल भी सिल्की और सुंदर चमकदार बन जाये ।डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

अपने देखा होगा की आज कल बाज़ारों में अंडे वाले शेम्पू भी आने लगे हैं जो यह दावा करते हैं की उस शेम्पू के इस्तेमाल से बाल बहुत  ही अच्छे बन जाएँगे । पर हर चीज़ का इस्तेमाल करने  का एक तरीका होता है एक ढंग होता है तब जा कर हमको अच्छा परिणाम मिलता है ।डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

आपके बाल डैमेज न हों और काले-घने व सिल्की बनें, तो इसके लिए अंडे के एग योक से बेहतर कुछ हो ही नही सकता है । इसमें ऐसे विटमिन्स, प्रोटिन्स  होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद भी  करते हैं। बालों में एग योक लगाने के लिए आप इसे ऑलिव ऑइल के साथ मिला लें और फिर बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगा लें , कम से कम आधा घंटा इसको लगा कर रखे और  आधे घंटे बाद शैंपू कर लें । डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

आपके बाल डैमेज न हों और काले-घने व सिल्की बनें, तो इसके लिए अंडे के एग योक से बेहतर कुछ हो ही नही सकता है । इसमें ऐसे विटमिन्स, प्रोटिन्स  होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद भी  करते हैं। बालों में एग योक लगाने के लिए आप इसे ऑलिव ऑइल के साथ मिला लें और फिर बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगा लें , कम से कम आधा घंटा इसको लगा कर रखे और  आधे घंटे बाद शैंपू कर लें । डैमेज बालों को सिल्की स्मोथ बनाएगा और रिपेयर करेगा अंडा

Share this story