Samachar Nama
×

निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर स्टोक्स के समर्थन में आया ECB

बता दें कि बेन स्टोक्स निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने वाले मामले के तहत ECB अब खिलाडी के समर्थन में उतर आया है।बता दें कि अग्रेंजी अखबार द सन ने बेन स्टोक्स के जीवन से जुड़ी जानकारी को साझा किया था जिसके बाद स्टोक्स ने न्यूज पेपर पर निशाना साझा। ECB की ओर से भी न्यूज पेपर की आलोचना की गई है।
निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर  स्टोक्स के समर्थन में आया ECB

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) निजी जीवन से जुड़ी ख़बरों के मामले के तहत इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम के ऑलराउंडर खिलाडी़ बेन स्टोक्स का समर्थन किया है। बता दें कि अग्रेंजी अखबार द सन ने बेन स्टोक्स के जीवन से जुड़ी जानकारी को साझा किया था जिसके बाद स्टोक्स ने न्यूज पेपर पर निशाना साझा। अब स्टोक्स बोर्ड के कार्यकारी आधिकारी टॉम हैरिसन का साथ मिला है।

निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर  स्टोक्स के समर्थन में आया ECB उन्होंने कहा वह मंगलवार को द सन के पहले पन्ने पर लगी ख़बर को लेकर बेहद क्षुब्ध और हैरान हैं । साथ ही उन्होंने   कहा कि इसने उनके जीवन की बेहद निजी और दर्दनाक घटनाओं को छुआ है जो 30 साल से भी पहले न्यूजीलैंड में उनके परिवार के सदस्यों की मौत से जुड़ी है बता दें कि स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन यह 28 वर्षीय क्रिकेटर बचपन में ही इंग्लैंड आ गया। निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर  स्टोक्स के समर्थन में आया ECB अखबार की ओर से दावा किया गया था कि बेन स्टोक्स को सोतेल भाई बहन की हत्या हुई थी । दरअसल बेन स्टोक्स ने की मांग ने दो शादी की थी पहली शादी से उनकी संताने थी जिनकी हत्या उनके पहले पति ने की थी । इसके बाद स्टोक्स की मां ने रग्बी कोच से शादी की जो स्टोक्स के पिता हैं।निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर  स्टोक्स के समर्थन में आया ECB ईसीबी ने बेन स्टोक्स की जीवन में इस तरह दखल देने के लिए अखबार की आलोचना की है। बयान में कहा – हम खेल जगत के लोगों की तरह, बेन के अतीत की त्रासदीपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने की घटना से घृणा करते हैं और हैरान हैं । उन्होंने कहा  -हम दुखी हैं कि समाचार पत्र बेचने या वेबसाइट पर अधिक क्लिक के लिए इस हद तक निजता के अतिक्रमण को जरूरी समझा गया। बता दें कि स्टोक्स इस वक्त इंग्लैंड टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर  स्टोक्स के समर्थन में आया ECB

बता दें कि बेन स्टोक्स निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने वाले मामले के तहत ECB अब खिलाडी के समर्थन में उतर आया है।बता दें कि अग्रेंजी अखबार द सन ने बेन स्टोक्स के जीवन से जुड़ी जानकारी को साझा किया था जिसके बाद स्टोक्स ने न्यूज पेपर पर निशाना साझा। ECB की ओर से भी न्यूज पेपर की आलोचना की गई है। निजी जीवन से जुड़ी खबरें छपने पर स्टोक्स के समर्थन में आया ECB

Share this story