Samachar Nama
×

इबोला वायरस है जानलेवा 80%रोगियों की हो जाती है मौत

जयपुर । इबोला एक प्रकार का वायारस है जिससे संक्रामण से जुड़ी बीमारी होती है । यह बीमारी जानलेवा है । इससे बीमारी से पीड़ित 80 % लोग की मृत्यु हो जाती है । इस बीमारी के लक्षण बहुत ही सामान्य बीमारी जैसे होते हैं इसलिए इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए ।
इबोला वायरस है जानलेवा 80%रोगियों की हो जाती है मौत

जयपुर । इबोला एक प्रकार का वायारस है जिससे संक्रामण से जुड़ी बीमारी होती है । यह बीमारी जानलेवा है । इससे बीमारी से पीड़ित 80 % लोग की मृत्यु हो जाती है । इस बीमारी के लक्षण बहुत ही सामान्य बीमारी जैसे होते हैं इसलिए इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए । यह बीमारी बहुत ही घातक बीमारी है । इबोला वायरस है जानलेवा 80%रोगियों की हो जाती है मौत
इस बीमारी की पहचान सबसे पहले इबोला नदी के किनारे बसने वाले लोगों में पाई गई इसलिए इसको इबोला वायरस के नाम से जाना जाने लगा । यह एक ऐसा रोग है जो मरीज के संपर्क में आने से भी फैलता है । मरीज के पसीने , खून श्वाश से भी बच कर रहना बहुत जरूरी है । आज हम आपको इससी से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो की आपको इस बीमारी के बारे आगाह करेगी । इबोला वायरस है जानलेवा 80%रोगियों की हो जाती है मौत
क्या होते हैं इस बीमारी के लक्षण ?
उल्टी-दस्त, बुखार, सिरदर्द, रक्तस्त्राव, आँखें लाल होना और गले में कफ़। इसके चपेट में आकर टाइफाइड,कॉलरा,बुखार,और मांसपेशियों में दर्द होता है। .बाल झड़ने लगते हैं। नसों से मांशपेशियों में खून उतर आता है। इससे बचाव करने के लिए खुद को सतर्क रखना ही उपाय है। अक्सर इसके लक्षण प्रकट होने में तीन सप्ताह तक का समय लग जाता है ।इबोला वायरस है जानलेवा 80%रोगियों की हो जाती है मौत
क्या किया जा सकता है इस बीमारी से बचाव और उपचार ?
इस बीमारी के रोगी को शरीर में जलन , हाथ पैरों की स्किन का गल जाना यह सब होरा है । इसलिए इसके रोगी से दूरी बना कर रखना ही जरूरी है । इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज़ नहीं है । इस बीमारी से बचाव ही इसका इलाज़ हैं । इबोला वायरस है जानलेवा 80%रोगियों की हो जाती है मौत

Share this story