Samachar Nama
×

लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्ट

हमारे शरीर में लिवर कैंसर, लिवर में बने घातक ट्यूमर के कारण के होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। लिवर कैंसर हमारे इस महत्वपूर्ण अंग लिवर की सभी कोशिकाओं को नष्ट कर देता है।इस कैंसर का शुरूआती तौर पर पता लगाना असंभव है और बढ़ने के बाद ही इसका पता चल पाता है।इसलिए हमें शारीरिक जांच करवाने के लिए सीटी स्कैन,लिवर फंक्शन जां और ब्लड टेस्ट समय रहते करवा लेना चाहिए।
लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्ट

जयपुर।हमारे शरीर में लिवर कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जो कि हमारे शरीर के अंग लिवर में ट्यूमर के बन जाने से होता है।लिवर कैंसर हमारे इस महत्वपूर्ण अंग की सभी कोशिकाओं को नष्ट कर देता है और हमारा लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है।जिसके कारण हम लगातार इस बीमारी का शिकार बनते चले जाते है। हालांकि लिवर कैंसर के लक्षण शुरूआती तौर में दिखाई नही देते।

लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्टजिसके चलते इसके बारे में पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है और यह काफी हद तक हमारे शरीर में फैल जाता है।इसके कारण ही लिवर कैंसर एक जानलेवा बीमारी बन जाती है।आज हम आपको लिवर कैंसर का निदान करने के लिए कुछ जरूरी टेस्टों के बारे में जानकारी दे रहे है।

लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्ट

जिससे आप समय रहते लिवर कैंसर का निदान कर इसका तुरंत इलाज करा सकते है।हालांकि प्रारंभिक तौर पर लिवर कैंसर की पहचान कर पाना मुश्किल बना हुआ है और इसके बढ़ने के बाद ही हमारे शरीर में लिवर कैंसर के लक्षण दिखाई देते है।जिनमें भूख न लगना, कमजोरी, सूजन, पीलिया नामक रोग का हो जाना और ऊपरी पेट की संबंधित समस्या ही लिवर कैंसर के मुख्य लक्षणों माने गए है।

लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्टइसके साथ अगर आप यदि लम्बे समय से एल्कोहल का सेवन कर रहे है या इसके अलावा आपके हैपेटाईटिस बी या सी का सक्रमण बना हुआ है तो भी आप डॉक्टर को इसकी जानकारी अवश्य दे।

लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्टलिवर कैंसर की जांच करने के लिए आपको लीवर फंक्शन टेस्ट,ब्लड टेस्ट,शारीरिक जांच और लिवर कैंसर के ट्यूमर की खोज करने और उसकी स्थिति के बारे में जानने के लिए एक्स-रे और सीटी स्कैन करवा सकते है।

हमारे शरीर में लिवर कैंसर, लिवर में बने घातक ट्यूमर के कारण के होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। लिवर कैंसर हमारे इस महत्वपूर्ण अंग लिवर की सभी कोशिकाओं को नष्ट कर देता है।इस कैंसर का शुरूआती तौर पर पता लगाना असंभव है और बढ़ने के बाद ही इसका पता चल पाता है।इसलिए हमें शारीरिक जांच करवाने के लिए सीटी स्कैन,लिवर फंक्शन जां और ब्लड टेस्ट समय रहते करवा लेना चाहिए। लिवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और निदान के लिए जरूरी टेस्ट

Share this story