Samachar Nama
×

रोबोट में गोंद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं कान का मैल

जयपुर। कुदरत ने हमारे शरीर को ऐसी नायाब खूबियां बख्शी हैं कि जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम हैं। लेकिन हमारे शरीर में कुछ चीजे ऐसी भी हैं, जिन्हें देखकर हमें काफी बकवास फील होता है। जी हां, कान में पाए जाने वाले मैल के बारे में आपका क्या ख्याल है। अधिकांश
रोबोट में गोंद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं कान का मैल

जयपुर। कुदरत ने हमारे शरीर को ऐसी नायाब खूबियां बख्शी हैं कि जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम हैं। लेकिन हमारे शरीर में कुछ चीजे ऐसी भी हैं, जिन्हें देखकर हमें काफी बकवास फील होता है। जी हां, कान में पाए जाने वाले मैल के बारे में आपका क्या ख्याल है। अधिकांश लोग कान के मैल को बेकार चीज मानते हैं, मगर हाल ही में किए गए शोध से यह पता चला है कि कान का मैल वाकई में बड़ी काम की चीज है।रोबोट में गोंद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं कान का मैल

दरअसल कान के मैल से रोबोट के लिए खास तौर पर फिल्टर बनाए जा सकते हैं। साथ ही वैज्ञानिकों का कहना है कि बेकार समझी जाने वाली इस कान की मली का इस्तेमाल रोबॉटिक्स और अन्य क्षेत्रों में हाईटेक फिल्टर की तरह किया जा सकता है। इतना ही नहीं, कान के मैल से रोबोट के कई हिस्सो को आपस में चिपकाया जा सकता है। यानी के यह बकवास मानी जाने वाली चीज असल मे रोबोट के लिए गोंद का काम कर सकती है।रोबोट में गोंद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं कान का मैल

इस लेख को भी देख लीजिए:- यह अनोखा रोबोट कुछ ही देर में एक चमचमाती हुई स्पोर्ट्स…

अमेरिका के जॉर्जा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के शोधकर्ताओं ने यह अनोखा रिसर्च किया है। इन शोधकर्ताओं ने पाया कि इंसानी कान में पाया जाने वाला यह खास किस्म का तरल पदार्थ असल में रोबोट प्रौद्योगिकी में व्यावहारिक समस्याओं को सुलझा सकता हैं। रोबोट में गोंद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं कान का मैलशोधकर्ताओं ने कई जानवरों जैसे सुअर, भेड़, खरगोश और कुत्तों से कान के मैल के नमूने इकट्ठे करके उनकी जांच की तो यह पाया कि कान की मैल के घटक इन सभी के सैंपल्स में एक ही तरह के होते हैं।रोबोट में गोंद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं कान का मैल

इस लेख को भी देख लीजिए:- चावल के दाने से भी छोटा यह कंप्यूटर इस जानलेवा बीमारी…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कान के मैल को बेकार समझने वाले लोगों को एक बार यह लेख जरूर पढ़वाएं। कुदरत ने किसी भी चीज का वजूद बेवजह ईजाद नहीं किया है। शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि कान के मैल को किसी भी रोबोट में एक खास तरह के फिल्टर की तरह काम में लिया जा सकता है।

Share this story