Samachar Nama
×

कान के छेद हो रहे हैं बड़े तो करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, कैसे ? जाने यहाँ

जयपुर । आज के फैशन के दौर में हम कई तरह के आभूषण और कई तरह के कपड़ों को हम काम में लेते हैं । लड़कियां तो लड़कियां आज लड़के भी फैशन के दीवाने हैं । आज हर कोई बस अपना अलग ट्रेंड बनाना चाहता हैं और हर कोई उसके लिए अपना अपना कुछ न
कान के छेद हो रहे हैं बड़े तो करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, कैसे ? जाने यहाँ

जयपुर । आज के फैशन के दौर में हम कई तरह के आभूषण और कई तरह के कपड़ों को हम काम में लेते हैं । लड़कियां तो लड़कियां आज लड़के भी फैशन के दीवाने हैं । आज हर कोई बस अपना अलग ट्रेंड बनाना चाहता हैं और हर कोई उसके लिए अपना अपना कुछ न कुछ अलग फैशन बनाता है । अब तक तो सिर्फ महिलाएं ही आभूषण पहना करती थी पर अब तो लड़के भी कई तरह के आभूषण पहन कर घूमते हैं । जैसे हाथ में कडा , पैर में कडा , या आँख पर बाली या कान में बाली को ही ले लीजिये ।कान के छेद हो रहे हैं बड़े तो करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, कैसे ? जाने यहाँ

आज हम बात करने जा रहे हैं आभूषणों के कारण होने वाले साइड इफैक्ट के बारे में और उसमें भी खास तौर पर बात कर रहे हैं महिलाओं के बारे में जो की कान में आभूषण यानि बाली या इयार्रिंग्स पहनती है । आज के अंक में इसी से जुड़ी कुछ खास बात ले कर हम हाजीर हुए हैं । आइये बात करते हैं इस बारे में कुछ खास ।कान के छेद हो रहे हैं बड़े तो करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, कैसे ? जाने यहाँ

महिला हो या पुरुष सभी आज से ही नही प्राचीन समय से ही कानों में कुंडल या कह लीजिये कानों में आभूषण पहनना करते थे । आज कल यह बहुत ज्यादा ट्रेंड में हो चला है । पर हमारे कानों की स्किन बहुत ही नाजुक होती है जहां हड्डी नही होती वहाँ पर कानों में आभूषण पहना जाता है और इसके कारण वह और भी ज्यादा सेंसेटिव स्किन हो जाती है क्योंकि उस जगह पर कई तरह का भार वाला कुंडल या बाली पहनी जाती है ।कान के छेद हो रहे हैं बड़े तो करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, कैसे ? जाने यहाँ

कान में यह भारी भरकम आभूषण पहनने के कारण अक्सर ऐसा होता है की महिलाओं के कण के छेद बड़े हो जाते हैं या कट जाते हैं और इसकी वजह से वो कान में आभूषण पहनना बंद कर देती हैं या फिर उनको सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है । आज हम आपको इसे बचने का आसान सा तरीका बताते हैं ।कान के छेद हो रहे हैं बड़े तो करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, कैसे ? जाने यहाँ

कान के छेद बड़े हो जाने पर आप कान के छेद पर पहले एक तरफ टेप लगा लीजिये और दूसरी तरफ से इसमें सफ़ेद टूथ पेस्ट भर दीजिये । अब इसको पूरी रात के लिए ऐसे ही रहने दीजिये । आपको ऐसा कई दिनों तक करना है और इतना ही नही आपको इसको सुबह उठ कर धोने के साथ ही कुछ और भी खास बातों का ध्यान रखना है । आपको बहत ज्यादा बड़े और भरी झुमकों को पहनने से बचना है और साथ ही जब भी कोई झुमका पहने तो किसी सपोर्ट के साथ पहनना है । धीरे धीरे आपका यह छेद भर जाएगा और आपको सर्जरी की जरूरत नही पड़ेगी ।

Share this story