Samachar Nama
×

सफर के दौरान खाने से बढ़ता है मोटापा, ऐसे करे इस आदत को दूर

जयपुर, गलत खानपान,तनाव और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण अकसर मोटापा बढता ही जा रहा है। इसे कम करने के लिए भरकस मेहनत करते हैं लेकिन यह जाने का नाम ही नहीं लेता है। बिजी लाइफ के लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बना हुआ है। लोग इससे बचने के लिए डाइटिंग करने लगते है।
सफर के दौरान खाने से बढ़ता है मोटापा, ऐसे करे इस आदत को दूर

जयपुर, गलत खानपान,तनाव और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण अकसर मोटापा बढता ही जा रहा है। इसे कम करने के लिए भरकस मेहनत करते हैं लेकिन यह जाने का नाम ही नहीं लेता है। बिजी लाइफ के लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बना हुआ है। लोग इससे बचने के लिए डाइटिंग करने लगते है। जिससे फायदा तो नहीं लेकिन नुकसान जरूर हो जाता है। इसको कम करने के लिए हमें कई सारी सावधानिया बरतनी पड़ती है।

नाश्ता है जरूरी

ब्रेकफास्ट पूरे दिन के भोजन का महत्वपूर्ण पार्ट होता है। समय के अभाव में लोग सुबह नाश्ता नहीं कर पाते है। विशेषज्ञों का कहना है कि नाश्ता न करने से हमारे शरीर का मेटाबॉलिजम कम हो जाता है, जिससे शरीर मे फेट जमा होनें लगती है। जो मोटापा का कारण बनती है।Image result for पानी पीना

पानी कम पीना

कम पानी पीने की आदत से शरीर में डिहाइड्रेशन होने लगता है। जिससे हमारी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। वहीं बाजार मे मिलने वाले पैक्ड जूस मिने से वेट मैनेजमेंट चक्र बिगड़ जाता है। वहीं अगर मौसम की वजह से पानी पीने का मन नहीं हो तो गुनगुने पानी की सिप लेते रहें। वहीं शरीर में पानी की पूर्ती के लिए छांछ और नींबू पानी भी ले सकते हैं। शरीर मे पानी की कमीं के चलते दूषित पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते है। जिससे मोटापा बढने लगता है।Image result for ज्यादा खाना

सफर के दौरान बाहर की चीजे खाना

अक्सर जब हम बस या ट्रेने में सफर कर रहे होते है तो कुछ ना कुछ खाते रहते है जो सबसे गलत आदत होती है। हमारी इस आदत की वजह से भूख नहीं होती है तो भी हम खाने लगते है। साथ बाजार में मिलने वाले जंक फूड खाते है जो मोटापा बढाने के लिए काफी जिम्मेदार होते है। इसलिए इस आदत को ना कहना चाहिए।

 

Share this story