Samachar Nama
×

इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

हाल ही में सोमवार को भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम ने अंतिम सांसे ली।गौरतलब है खय्याम ने कई फिल्मों के म्यूजिक को डायरेक्ट किया है जिसने उनकी पॉपुलेरिटी में चार चांद लगा दिये थे।ये फिल्में आखिरी रात, कल सुबह होगी, रजिया सुल्तान, कभी कभी, उमराव जान जैसी फिल्में थी।
इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

‘पद्म भूषण’ और ‘हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ जैसे सम्मान से सम्मानित बॉलिवुड की दुनिया के मशहूर संगीतकार खैय्याम ने हाल ही मे दिल का दौरा पड़ने से आखिरी सांसे ली।सोमवार रात खय्याम ने दुनिया को 92 साल की उम्र में अलविदा कह दिया।भले ही आज के बाद खय्याम हमारे बीच में ना रहे हो लेकिन उनकी खासियत हमेशा याद रहने वाली है।भारतीय सिनेमा को नया उजाला देने वाले खय्याम के कुछ गानों ने इस जगत में नये सितारों को जीना सीखाया था।इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

आपको बता दें खय्याम का पूरा नाम मोहम्मद जहुर ‘खय्याम’ हाशमी था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वह केवल खैय्याम नाम से पॉप्युलर हुए थे।उन्होनें महज 17 साल की उम्र में ही लुधियाना में अपना करियर शुरु कर दिया था।वही उन्हें उनकी कलाकृति के साल सुपरहिट फिल्म उमराव जान’ से मिली, जिसके लिए उन्हें बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का फिल्फेयर अवॉर्ड भी मिला।इसके अलावा खैय्याम को फिल्म ‘कभी कभी’ के लिए भी बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। खैय्याम ने ‘हीर रांझा’, ‘फुट पाथ’, ‘फिर सुबह होगी’, ‘शोला और शबनम’, ‘आखिरी खत’, ‘खानदान’, ‘नूरी’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘बेपनाह’ जैसी कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया है।वही खय्याम के ऐसे कई गाने  है जिन्हें सुन हर कोई उन्हें याद करने पर मजबूर हो जाएगा।तो आइए बात करते है इन गानों के बारे मेःइन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

थोड़ी सी बेवफाई – साल 1980 में आई इस फिल्म का म्यूजिक काफी पसंद किया गया था।जिसमें खय्याम के म्यूजिक डायरेक्टर होने का एक नया मुकाम साबित हुआ था। हजार राहें, आज बिछड़ना है फिल्म के पॉपुलर गाने थे।इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

कभी कभी – अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कभी कभी’ का म्यूज़िक कम्पोज़ किया था। इस फिल्म को बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट म्यूज़िक और बेस्ट मेल प्लैबैक सिंगर के तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले। इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

आहिस्ता आहिस्ता‘ फिल्म का गाना बिन बुलाए हम चले आए काफी हिट साबित हुआ था वही 1981 मे फिल्म के गानो ने स्टार्स को भी काफी पॉपुलर होने में साथ दिया था।इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

फिल्म नूरी-साल 1979 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस समय 5 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी।फारुख शेख और पूनम ढिल्लों की स्टार कास्ट में तैयार हुई फिल्म को काफी पसंद किया गया था जिससे भी ज्यादा फिल्म के गाने पॉपुलर हुए थे।इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

उमराव जान रेखा की ब्लॉकबस्टर इस फिल्म के लिए खय्याम पहली पसंद नहीं थे लेकिन बता दे कि जब फिल्म डायरेक्टर और ऑरिजनल म्यूज़िक कम्पोज़र के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई थी। उन्हें बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड और नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

फिल्म रजिया सुल्तान‘ –साल 1983 मे रिलीज हुई इस फिल्म में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए थे।फिल्म हिट और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

बाज़ार – फिल्म ‘बाज़ार’ के कई गाने फेमस हुए, लेकिन जिस गाने को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया वह ‘करोगे याद तो हर बात’ था। इस गाने को नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल पर पिल्माया गया था। इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

फिर सुबह होगी – ‘फिर सुबह होगी’ के लिए साहिर लुधियानवी ने खैय्याम को रेकमेंड किया था। इस फिल्म के गाने ‘चीन ओ अरब हमारा’ और डुएट ‘वो शुभ कभी तो आएगी’ काफी पॉप्युलर भी हुए। इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

आखिरी रात –इस फिल्म से राजेश खन्ना ने जहां अपना डेब्यू किया था तो वही 8 साल के लिए ब्रेक पर जाने वाले खय्याम की ये आखिरी फिल्म थी फिल्म के  इस गाने की लिरिक्स कैफी आजिमी के थे और ‘बहारों मेरा जीवन भी सवारो’ गाना लता मंगेशकर ने गाया था। इस फिल्म से भूपेन्दर सिंह से प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था। इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

हाल ही में सोमवार को भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम ने अंतिम सांसे ली।गौरतलब है खय्याम ने कई फिल्मों के म्यूजिक को डायरेक्ट किया है जिसने उनकी पॉपुलेरिटी में चार चांद लगा दिये थे।ये फिल्में आखिरी रात, कल सुबह होगी, रजिया सुल्तान, कभी कभी, उमराव जान जैसी फिल्में थी। इन फिल्मों की बदौलत हमेशा याद रहेंगे खय्याम

Share this story