Samachar Nama
×

IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारण

एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली के हाथों हैदराबाद को 2 विकेट से हार मिली। हैदराबाद के कप्तान से बडी़ गलती हुई थी जिससे टीम को हार मिली ।विलियमन ने पारी का 18 वां महत्वपूर्ण ओवर बेसिल थंपी को दिया । ओवर में उन्होंने 22 रन दे दिए और मुकाबला दिल्ली की ओर से झुक गया।इस समय खलील के दो ओवर बाकी थे लेकिन उन्हें गेंदबाज़ी नहीं दी ।
IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारण

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों दो विकेट हराकर हैदराबाद की टीम बाहर हो गई है।बता दें की यहां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया।जहां हैदराबाद ने पहले खेलते हुए मार्टिन गुप्टिल 36, मनीष पांडे 30 और केन विलियमसन के 28 के दम पर निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए।

IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारण वहीं दिल्ली के लिए 4 ओवर में सर्वाधिक 3 विकेट कीमो पॉल ने लिए। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ की 56 , ऋषभ पंत की 49 और शिखर धवन की 17 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य हासिल किया। हैदराबाद के लिए गेंदबाज़ों ने अच्छा करके दिखाया पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारणराशिद ख़ान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए । वहीं खलील अहमद ने 2.5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। माना जा रहा हैकि इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन से बड़ी गलती हुई थी वरना हैदराबाद मुकाबला जीत भी सकती थी। IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारणबता दें की केन विलियमन ने पारी का 18 वां महत्वपूर्ण ओवर बेसिल थंपी को दिया । इस ओवर में उन्होंने 22 रन दे दिए और मुकाबले में दिल्ली की ओर से झुक गया।इस समय दो विकेट चटका चुके खलील अहमद को दो ओवर बाकी थी लेकिन विलियमसन ने उन्हें गेंदबाज़ी नहीं दी । गौरतलब है कि हैदराबाद की सीजन 11 की उपविजेता टीम थीपर  वह सीजन 12 में वैसे कमाल करके नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारण

एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली के हाथों हैदराबाद को 2 विकेट से हार मिली। हैदराबाद के कप्तान से बडी़ गलती हुई थी जिससे टीम को हार मिली ।विलियमन ने पारी का 18 वां महत्वपूर्ण ओवर बेसिल थंपी को दिया । ओवर में उन्होंने 22 रन दे दिए और मुकाबला दिल्ली की ओर से झुक गया।इस समय खलील के दो ओवर बाकी थे लेकिन उन्हें गेंदबाज़ी नहीं दी । IPL 2019: केन विलियमसन की वजह से हारी हैदराबाद, सामने आया कारण

Share this story