Samachar Nama
×

पेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख

आप इसका सेवन काली मिर्च और सेंधा नमक के साथ करें टायफाइड की परेशानी में यह जल्द उभरने मे मददगार साबित होता है । इसके आलावा यह खून की कमी को भी दूर करने का कम करता है । आपको जानकार हैरानी होगी की यह छोटा सा दाख आपकी अनेमिया की शिकायत को कम करने में बहुत जल्द और बहुत ज्यादा कारगर होता है ।इसको दूध में दाल कर उबाल लें और सेवन करें .
पेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख

 

जयपुर । मुनक्का यह दाख का एक प्रकार है । इसमे बीज पाये जाते हैं साथ ही यह थोड़ा बड़ा भी होता है सामान्य दाख से यह थोड़ा मीठा भी ज्यादा होता है । दाख यानि हम यहाँ पर किशमिश की बात कर रहे हैं किशमिश को दाख के नाम से भी जाना जाता है । इसका सेवन ड्रायफ़ृट्स में माना जाता है । हालांकि यह सामन्या दाख स्से थोड़ा महंगा आता है ।पेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख

पर यह दाख बहुत ज्यादा फायदेमंद और सेहत मंद होता है । इसका सेवन करने से आपको कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की यह दाख किस तरह सेपेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख आपकी कई परेशानियों को दूर करता है वह भी मात्र बहुत ही आसान तरीके से सेवन करने पर ।

यदि आपको बार बार खुश्की आने की परेशानी है । तो आप दाख का सेवन करें यह आपकी इस पार्शनी को कम करता है ।पेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख

आप इसका सेवन काली मिर्च और  सेंधा नमक के साथ करें टायफाइड की परेशानी में यह जल्द उभरने मे मददगार साबित होता है । इसके आलावा यह खून की कमी को भी दूर करने का कम करता है । आपको जानकार हैरानी होगी की यह छोटा सा दाख आपकी अनेमिया की शिकायत को कम करने में बहुत जलद उर बहुतर ज्यादा कारगर होता है ।

जिस किसी को भी कब्ज उर गैस की शिकायत हो उसके लिए मुनक्का रामबाण इलाज़ है । इसको दूध में दाल कर उबाल लें और सेवन करें इससे आपके पेट से जुड़ी परेशानियाँ कम हो जाती है ।

पेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख

 आप इसका सेवन काली मिर्च और  सेंधा नमक के साथ करें टायफाइड की परेशानी में यह जल्द उभरने मे मददगार साबित होता है । इसके आलावा यह खून की कमी को भी दूर करने का कम करता है । आपको जानकार हैरानी होगी की यह छोटा सा दाख आपकी अनेमिया की शिकायत को कम करने में बहुत जल्द और बहुत ज्यादा कारगर होता है ।इसको दूध में दाल कर उबाल लें और सेवन करें . पेट की ही नहीं और भी कई परेशानियों का इलाज है मुनक्का दाख

Share this story