Drugs Case: आज NCB जारी कर सकती हैं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के खिलाफ समन

जब से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आया है तभी से बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार है जो इस जाल में फंस चुके हैं। जी हां आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई कलाकारों के नाम ड्रग्स केस में सामने आ रहे है। जिसमे सलमान खान, दीया मिर्जा, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे नाम शामिल है। इसके अलावा और भी कई छोड़ कलाकारों के नाम और इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वालों के नाम इस केस में सामने आए है। जिससे आज हर कोई हैरान हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांंत केस में ड्रंग एंगल की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों यानी एनसीबी कर रही है। एनसीबी ने इस मामले को लेकर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया रिया ने इस पूछताद में 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम एनसीबी को बताए है। ये खबर कुछ समय पहले ही सामने आई। इसके बाद इंडस्ट्री के कई लोगों का नाम इस केस में सामने आया। जिस पर जल्द ही एनसीबी बड़ी कार्यवाही करने वाली है। अब आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि आज यानी बुधवार को एनसीबी सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के खिलाफ समन जारी करेगी।
#Breaking on @thenewshour with Navika Kumar | Sources: NCB to issue summons to 2 actresses tomorrow. Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor to be summoned tomorrow.
Rakul Preet Singh to be summoned later.Tamal with details. | #DeepikaMaalChats pic.twitter.com/vC6T2ev3k4
— TIMES NOW (@TimesNow) September 22, 2020
कुछ समय पहले ही श्रद्धा कपूर का एक चैट लीक हुआ था जिसमें ड्रग्स का जिक्र किया गया था। इस चैट के सामने आने के बाद बीते दिन ही बॉलीवुड टैलेंट मैनेजर जया शाह ने इस बात का खुलासा किया है कि श्रद्धा कपूर ने उनसे सीबीडी ऑयल मंगवाया था। जया शाह के इस कबूलनामे के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार एनसीबी जल्द ही श्रद्धा कपूर के खिलाफ समन जारी करने वाली है। इसके अलावा एनसीबी की टीम सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह के घर भी समन भेजने की योजना बना रही है। बता दें कि 25 सेलेब्स में से दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के नामों का खुलासा हो गया है। दीपिका और श्रद्धा के चैट लीक हुए हैं जिसमे ड्रग का जिक्र बताया जा रहा है। ये तय है कि इन कलाकारों का नाम सामने आने के बाद एनसीबी इनसे पूछताछ देर सबेर जरूर करेगी। बाकी आगे क्या होता है ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
Poonam Pandey: कुछ समय पहले की थी शादी अब पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर लगाया मारपीट करने का आरोप
Kangana Ranaut vs BMC: कंगना केस में कोर्ट ने दिया संजय राउत को ये आदेश, आज होगी सुनाई