Samachar Nama
×

सऊदी अरब में हुआ अजीबोगरीब फैशन शो, ड्रोन ने किया रैंप वॉक

जयपुर। इन दिनों सऊदी अरब में आधुनिकता की लहर चल रही है। दरअसल वहां के युवा सुल्तान ने बदलाव की इस बयार का आग़ाज़ किया था। कुछ दिन पहले ही वहां पर पहला सिनेमाघर खोला गया था। अब ईद के मौके पर सऊदी अरब में पहली बार एक फैशन शो आयोजित किया गया। जी हां,
सऊदी अरब में हुआ अजीबोगरीब फैशन शो, ड्रोन ने किया रैंप वॉक

जयपुर। इन दिनों सऊदी अरब में आधुनिकता की लहर चल रही है। दरअसल वहां के युवा सुल्तान ने बदलाव की इस बयार का आग़ाज़ किया था। कुछ दिन पहले ही वहां पर पहला सिनेमाघर खोला गया था। अब ईद के मौके पर सऊदी अरब में पहली बार एक फैशन शो आयोजित किया गया। जी हां, इस फैशन शो में ईद के त्‍योहार को ध्यान में रखते हुए फैशन डिजाइनर्स ने कपड़े और कई वस्तुओं का प्रदर्शन किया था। मगर अरब देशों में रैंप पर किसी भी मॉडल का वॉक करना अब तक नहीं हो पाया तो भला इसमे कैसे हो पाता।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- इसराइल की कंपनी ने बनाया गंध को पहचानने वाला उपकरणसऊदी अरब में हुआ अजीबोगरीब फैशन शो, ड्रोन ने किया रैंप वॉक

मगर इस बार आयोजकों ने अतिरिक्त दिमाग लगाते हुए इस फैशन शो में महिला मॉडल की जगह स्वचालित विमान यानी ड्रोन का इस्तेमाल किया। कहने का मतलब यह है कि महिलाओं की जगह इस फैशन शो में रैंप पर ड्रोन नज़र आ रहे थे। यहां से वहां उड़ते हुए ड्रोंस को देखकर तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे भुतहा फैशन शो करार दे दिया है।सऊदी अरब में हुआ अजीबोगरीब फैशन शो, ड्रोन ने किया रैंप वॉक

जी हां, यह अजीबोगरीब फैशन शो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि कपड़े और बैग टांगकर ये ड्रोन किसी भूत की तरह बस इधर उधऱ उड़ते हुए नज़र आ रहे थे। इसी आधार पर सोशल मीडिया पर यह फैशन शो घोस्‍ट फैशन शो के नाम से ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो महिलाओं को मॉडलिंग ना करने देने के इस विचारी की घोर आलोचना की है। मजेदार बात तो यह थी कि शो को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैक स्‍टेज का सारा काम सिर्फ महिलाओं ने ही संभाल रखा था।सऊदी अरब में हुआ अजीबोगरीब फैशन शो, ड्रोन ने किया रैंप वॉक

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- अब प्लास्टिक की बोतल को जलपात्र में बदलेगी यह समुद्री वनस्पति

यहां पर गौर करने वाली सबसे जरूरी बात तो यह है कि इस फैशन शो में 80 फीसदी दर्शक तो महिलाएं ही थी। हालाकि कुछ समय पहले ही एक और फैशन शो हुआ था, जिसमें महिला मॉडल्स ने भाग लिया था। मगर उस फैशन शो में मर्दों की एंट्री बैन थी। उसमें दर्शक केवल महिलाएं ही थी। सऊदी अरब के इस दोगले किरदार की जमकर निंदा की जा रही है।सऊदी अरब में हुआ अजीबोगरीब फैशन शो, ड्रोन ने किया रैंप वॉक

Share this story