Samachar Nama
×

Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोग

हिंदू धर्म में वैसे तो सभी महीनों को महत्व दिया जाता हैं लेकिन माघ मास का विशेष स्थान माना गया हैं माघ का महीना 29 जनवरी दिन शुक्रवार से आरंभ हो रहा हैं जो कि 27 फरवरी तक बना रहेगा। इस दौरान शक्कर और मिश्री के प्रयोग को भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं में निषेध माना जाता
Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोग

हिंदू धर्म में वैसे तो सभी महीनों को महत्व दिया जाता हैं लेकिन माघ मास का विशेष स्थान माना गया हैं माघ का महीना 29 जनवरी दिन शुक्रवार से आरंभ हो रहा हैं जो कि 27 फरवरी तक बना रहेगा।Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोग इस दौरान शक्कर और मिश्री के प्रयोग को भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं में निषेध माना जाता हैं मान्यताओं के मुता​बिक शक्कर के सेवन से तो सभी को 12 महीने दूरी बनाए रखनी चाहिए। विशेषत: माघ मास में मिश्री, शक्कर और अन्य अत्यधिक मीठी वस्तुओं से बचना जरूरी होता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि माघ मास में किन चीजों के प्रयोग से बचना चाहिए, तो आइए जानते हैं।Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोग

प्रकृति से संबंध हमरी परंपराओं के वैज्ञानिक पहलुओं को समझने का प्रयास करें तो समझ आता है कि माघ मास में उत्तरायण सूर्य तेजी से प्रबल हो रहे होते हैं ऐसे में रस पराग फूल फल सब्जी सभी की प्रधानता रहती हैं इन सभी में अपनी नैसर्गिक मिठास होती हैं Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोगइनसे ही हमारी मिठास की दैहिक जरूरत पूरी हो जाती हैं साथ ही हल्की गर्मी के प्रभाव से रक्त पतला हो रहा हैं उसे भी अधिक शक्कर व मिश्री की आवश्यकता नहीं रह जाती हैं।Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोग वही अतिरिक्त शक्कर और मिश्री के सेवन से मधुमेह आदि रोग बढ़ते हैं मधुमेह उच्च रक्तचाप और ह्रदय रोगो के लिए जिम्मेदार होता हैं अत: इस महीने में परंपरागत रूप से मिश्री के सेवन को निषेध किया गया हैं इसकी अपेक्षा इस महीने में कड़ीव और कषैली चीजों के प्रयोग में लाया जाना हितकर बताया गया हैं इससे मिठास पर नियंत्रण बना रहता हैं।Magh month 2021: 29 जनवरी से आरंभ हो रहा माघ मास, इस पूरे महीने न करें इन चीजों का प्रयोग

Share this story