Bigg Boss 14: सलमान खान पर प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने लगाया ये गंभीर आरोप
छोटे परदे का मशहूर विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 14 लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 14 को लेकर जैसी खबरें सामने आ रही है उसको सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। सलमान खान और शो के मेकर्स को इस वक्त ट्रोल किया जा रहा है। जिसमे सलमान खान और मेकर्स ने पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है। प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने बिग बॉस को होस्ट कर रहे अभिनेता सलमान खान के द्वारा शेयर किए गए व्यूज से सहमत नहीं है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडियाअ अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
जिसमे प्रीतीश नंदी ने ट्वीट करते हुए सलमान खान को नारी द्वेषी भी कहा है। सिर्फ इतना ही नहीं प्रोड्यूसर ने बिग बॉस शो में नजर आने वाली प्रतियोगी रूबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली को सपोर्ट किया है। सोशल मीडिया पर प्रीतीश नंदी का ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने लिखा कि, बिग बॉस 14 देखते हुए मैंने फील किया कि सलमान खान मेरी पंसदीदा कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली के साथ बहुत टफ होते हैं।
Watching @BiggBoss I find @BeingSalmanKhan often very tough on @RubiDilaik and @nikkitamboli my favourite contestants. This influences viewers, many of them Salman’s blind bhakts. C’mon Salman, don’t be a misogynist.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) January 30, 2021
ये चीज सलमान खान के अंध भक्त और दर्शकों को प्रभावित करता है। सलमान खान नारी-द्वेषी ना बनें। प्रीतीश नंदी के इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते है।
सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग प्रीतीश नंदी की बात से सहमत है वहीं कुछ लोग नहीं। बता दें कि हाल ही के एपिसोड में सलमान ने रूबीना को फटकार लगाई थी। इसके अलावा निक्की तम्बोली की भी क्लास लगा चुके हैं।
Shamita Shetty: इस खास अंदाज में शिल्पा शेट्टी ने मनाया बहन शमिता का जन्मदिन

