Samachar Nama
×

India China border dispute: LAC विवाद पर भारत-चीन की मदद को आगे आया अमेरिका, जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा बयान दिया है। ट्रम्प ने कहा है कि अगर वह भारत और चीन विवाद में मदद कर सकते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी। गुरूवार को ट्रम्प ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और चीन मौजूदा सीमा विवादों
India China border dispute:  LAC विवाद पर भारत-चीन की मदद को आगे आया अमेरिका, जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा बयान दिया है। ट्रम्प ने कहा है कि अगर वह भारत और चीन विवाद में मदद कर सकते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी। गुरूवार को ट्रम्प ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और चीन मौजूदा सीमा विवादों को खुद ही हल करने में सक्षम होंगे। उन्होंने दोनों एशियाई दिग्गजों की मदद के लिए अपना प्रस्ताव दोहराया।

India China border dispute:  LAC विवाद पर भारत-चीन की मदद को आगे आया अमेरिका, जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा कि चीन और भारत को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। उम्मीद है कि वे इसे हल कर पाएंगे। अगर हम मदद कर सकते हैं तो मदद करना पसंद करेंगे। इससे पहले भी ट्रंप ने कहा था कि वह  भारत और चीन को लेकर बात कर रहे हैं। हम चीन और भारत के संबंध में मदद करने के लिए तैयार हैं।  बता दें कि 29 और 30 अगस्त की रात को चीनी सैनिकों ने पैंगोंग सेक्टर के दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी। इसके बाद 31 अगस्त को भी एलएसी पर चीन ने उकसाने वाली कार्रवाई की।

India China border dispute:  LAC विवाद पर भारत-चीन की मदद को आगे आया अमेरिका, जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प

दोनों ही बार भारतीय जवानों ने चीन के तमाम प्रयासों को नाकाम कर दिया। चीन को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने एलएसी के हेलमेट, ब्लैक टॉप, स्पांगुर और देपसांग की चोटियों पर अपना कब्जा कर लिया। अब पैंगोंग की ऊंची चोटियों पर भारत की सैना बैठी है। वहीं चीन पहाड़ी के तलहटी इलाकों में है। दोनों देशों के बीच 15 जून को एलएसी पर हुए हिंसक झड़प के बाद से तनाव बना हुआ है।

Read More…
Bihar Election dates: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे मतदान
Bharat Bandh today: कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, जानिए क्यों हो रहा प्रदर्शन

Share this story