Samachar Nama
×

अगर अक्षय तृतीया पर किए गए ये उपाय तो निश्चित रुप से होगा धन लाभ

अक्षय तृतीया के त्योहार आ रहा है और यह बहुत ही खास होता है , इस दिन तमाम तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास होती है, इस दिन को अक्षय तृ्तीय पर्व के रुप में मनाया जाता है , इस दिन अबूझ मुहूर्त
अगर अक्षय तृतीया पर किए गए ये उपाय तो निश्चित रुप से होगा धन लाभ

अक्षय तृतीया के त्योहार आ रहा है और यह बहुत ही खास होता है , इस दिन तमाम तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास होती है, इस दिन को अक्षय तृ्तीय पर्व के रुप में मनाया जाता है , इस दिन अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है इस दिन किए जाने वाले कार्य बहुत ही शुभ होते हैं।

अक्षय तृतीया पर हिन्दू धर्म के लोगों की बड़ी ही आस्था होती है इसलिए इस दिन तमाम तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं ,जिसमें विवाह , पूजा पाठ जैसे कई कार्य किया जाते हैं। पर अगर आप भी इस पर्व को लेकर आस्था रखते हैं तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए । अगर अक्षय तृतीया के शुभ पर्व पर आपके द्वारा इन उपायों को किया जाता है तो निश्चित रुप से आपको धन लाभ होता है।

अगर अक्षय तृतीया पर किए गए ये उपाय तो निश्चित रुप से होगा धन लाभ

उपाय-

  • अक्षय तृ्तीया के दिन से अगर आप एक खास कार्य का प्रारंभ करे तो निश्चित रुप से आपके जीवन में धन लाभ के योग बनते है,इसके तहत आपको यानि अक्षय तृतीया से प्रत्येक शुक्रवार को धूप बत्ती और गुलाब की अगर बत्ती दान करनी होगी ।
  • अगर आपके द्वारा अक्षय तृतीया के दिन  मुठठी चावल लेकर बहते हुए जल में बहाए जाए, तो लाभ होता है बस आपको इस दिन ये ध्यान रखना है कि बहाते वक्त आप माता लक्ष्मी का ध्यान कर रहे हों।
  • अक्षय तृतीया की रात को स्नान करके पीली धोती धारण करके उत्तर की ओर मुहं करके आसान पर बैठ जाएं।साथ सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र रखकर माता का ध्यान करे।

घर में सुख शांति लाने के लिए इन महत्वपूर्ण बातों को अपनाए

Share this story