Samachar Nama
×

कुत्तें इस तरह से करते हैं इंसानों से कम्यूनिकेट, जानिये कैसे

जयपुर। आपने घर में डॉग पाल रखा है, तो आपको इस बात का पता होना जरूरी है कि आपके कुत्ते आपके मुँह को क्यो चाटते रहते है। कभी इस बारे में सोचा है। आप इस बात जवाब देंगे कि वो हमसे प्यार करते हैं तो उस प्यार को जाहिर करने के लिए वो हमारा मुंह
कुत्तें इस तरह से करते हैं इंसानों से कम्यूनिकेट, जानिये कैसे

जयपुर। आपने घर  में डॉग पाल रखा है, तो आपको इस बात का पता होना जरूरी है कि आपके कुत्ते आपके मुँह को क्यो चाटते रहते है। कभी इस बारे में सोचा है। आप इस बात जवाब देंगे कि वो हमसे प्यार करते हैं तो उस प्यार को जाहिर करने के लिए वो हमारा मुंह चाटते हैं लेकिन आपको बता दे कि ये सोचना आपको गलत है। हम आपको बताते है कि आखिर किस कारण से आपका कुत्ता आपके मुँह को चाटता है। बता दे कि कुत्ते या अन्य जानवर आपको अपनी प्रतिक्रिया, हाव-भाव तथा आवाज़ के ज़रिये समझाने की कोशिश करते हैंकुत्तें इस तरह से करते हैं इंसानों से कम्यूनिकेट, जानिये कैसे

और कुत्ते शुरू से ही इंसानों के बीच रहा हैं, इसीलिए उन्होंने इंसानों से कम्यूनिकेट करने के लिए आपने आप में एक खास किस्म की खूबियां भी विकसित कर ली हैं। और वो खास खूबी है अपने मालिक के मुँह को चाटना। आपको शायद इस बात की खबर नहीं होगी कि डॉग्स किसी भी चीज को जीभ से चाटकर उसके प्रति अपनी जिज्ञासा प्रदर्शित करते हैं। ब्रिटेन और ब्राजील में हुये इस विषय पर शोध बताता है कि कुत्तों का यह व्यवहार उनके इंसानों सेकुत्तें इस तरह से करते हैं इंसानों से कम्यूनिकेट, जानिये कैसे

कम्यूनिकेट करने का एक अद्भुत तरीका है। मानव के चेहरे के हाव-भाव के मुताबिक कुत्ते अपनी प्रतिक्रिया चाटकर देते हैं। आपने देखा होगा कि मालिक के क्रोधित होने पर अपना मुँह सबसे ज्यादा चाटते हैं। ये उनकी संचार व्यवस्था है, जो कि रेडियो सिग्नल की जगह फेशियल एक्सप्रेशन ले लेते हैं। इस शोध से ये भी ज्ञात हुआ है कि कुत्ते आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को बहुत जल्दी महसूस कर लेते हैं और वो मनुष्य के व्यवहार और चेहरे के भाव के अनुसार ढल जाते हैं।कुत्तें इस तरह से करते हैं इंसानों से कम्यूनिकेट, जानिये कैसे

Share this story