Samachar Nama
×

क्या एनिमल फोबिया वास्तव में होता है ?

वैज्ञानिकों ने डर के कारण होन वाले मानवीय व्यवहारों के बारे में एक बहुत ही रोचक अध्ययन किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि डर हमारी धारणाओं को पूरी तरह से तोड़ देता है। जिस तरह कुछ लोग मकड़ियों से डरते हैं तो यह पाया गया कि जो लोग मकड़ियों से डरते हैं वे जितना ज्यादा
क्या एनिमल फोबिया वास्तव में होता है ?

वैज्ञानिकों ने डर के कारण होन वाले मानवीय व्यवहारों के बारे में एक बहुत ही रोचक अध्ययन किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि डर हमारी धारणाओं को पूरी तरह से तोड़ देता है। जिस तरह कुछ लोग मकड़ियों से डरते हैं तो यह पाया गया कि जो लोग मकड़ियों से डरते हैं वे जितना ज्यादा उनसे डरते हैं उतना ही उन्हें वो मकड़ी बड़ी दिखाई देती है। शोधकर्ताओं ने उन लोगों से कुछ सवाल किए जो कि मकड़ियों से डरते थे।

इसके लिए उन्होंने एक इमेज्नरी लाइन को मकड़ी बताकर उन्हें दिखाया गया तो उन्होंने पाया कि औसत रूप से, सबसे ज्यादा डर लगने वाले लोगों को डर के कारण कम से कम 50 प्रतिशत से भी ज्यादा साइज की वो मकड़ी दिखाई देती है। इसके बाद लोगों को एक एक्सपोजर थेरेपी से गुजारा गया जिससे गुजरने के बाद ये पाया गया कि 57 प्रतिशत लोग मकड़ियों से डरते हैं। और इस दौरान एक छोटी सी मकड़ी भी उन्हें बहुत ही बड़ी साइज की दिखाई देने लगती है।

शोधकर्ताओं इस बात को पहले के कई अध्ययनों में बता चुके हैं कि जो लोग किसी चीज से ज्यादा डरते हैं वो डर लगने के दौरान अपनी बनी-बनाई धारणा के कारण उस चीज के खुद को बहुत ही पास महसूस करते हैं। लेकिन इस नए अध्ययन के बाद यह बताया जा चुका है कि इस तरह का व्यवहार होने को कहीं ना कहीं हम एनिमल फोबिया कह सकते हैं।

विज्ञान खबरों के लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

वैज्ञानिकों ने दुबारा बनाया एक हॉबिट का चेहरा, जानिए क्या आया सामने?

क्या Grapefruits से किया जा सकेगा कैंसर का इलाज, वैज्ञानिकों ने किए सफल परीक्षण!

जानिए जलवायु परिवर्तन से कैसे प्रभावित हो रहे हैं पोलर भालू?

जानवर इंसानों से भी ज्यादा स्मार्ट होते हैं, जानिए कैसे?

नकली दवाओं का बढ़ रहा है कारोबार, जानिए क्या हो सकते हैं खतरे

जापान में देखा गया एक विशाल स्क्विड समुद्री जानवर!

Share this story