Samachar Nama
×

3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

3 हफ्ते की दूधमुंही बच्ची जिसका नाम इनाया, बेहद दुर्लभ दिल की बीमारी से पीड़ित थी। जब डॉक्टर बच्ची की दिल से जुड़ी इस विसंगति को दूर करने के लिए सर्जरी करने के बारे में सोच रहे थे, तभी बच्ची को हार्ट अटैक हो गया और करीब 40 मिनट तक बच्ची के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था ।
3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

जयपुर । 3 हफ्ते यानि मात्र 24 दिन की बच्ची । जो बच्ची अभी जन्म लेकर 1 महीने तक की नहीं हुई थी भगवान ने उसके साथ बहुत ही निराला खेल खेला । यह घटना दिल्ली की है जहां पर हाल ही में सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है की मात्र 3 हफ्ते की बच्ची को दिल की खुच बीमारी होने के कारण हार्ट अटेक आया और उसके  दिल की धड़कन थम गई ।3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

यह देख कर डॉक्टर्स के होश उड़  गए पर उन्होने हार नहीं मानी । बच्ची की दिल की धड़कन रुक जाने पर भी उन्होने उसका साथ नहीं छोड़ा और उसका दिल लगातार सहलाते रहे उसका मसाज करते रहे हार्ट पंप करते रहे  । करीबन 40 मिनिट की इस मेहनत के  बाद जा कर बच्ची के दिल की धड़कन वापस लौट आई और बच्ची फिर से जिंदा हो गई ।3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

सूत्रों के अनुसार  3 हफ्ते की दूधमुंही बच्ची जिसका नाम इनाया, बेहद दुर्लभ दिल की बीमारी से पीड़ित थी। जब डॉक्टर बच्ची की दिल से जुड़ी इस विसंगति को दूर करने के लिए सर्जरी करने के बारे में सोच रहे थे, तभी बच्ची को हार्ट अटैक हो गया और करीब 40 मिनट तक बच्ची के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था ।3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

ईसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन भी किया और जो दिल से जुड़ी बीमारी थी उसे सही करने में भी सफलता हासिल की। बच्ची को जो बीमारी थी उसका नाम ऐनोमैलस लेफ्ट कोरोनरी आरट्री फ्रॉम द पल्मोनरी आरट्री  है। आमतौर पर लेफ्ट और राइट आरट्री यानी रक्तवाहिनीयां महाधमनी कहलाने वाली aorta से निकलती हैं। aorta मानव शरीर की सबसे बड़ी रक्तधमनी है जो हृदय को खून के साथ-साथ ऑक्सिजन की भी सप्लाई करती है। लेकिन बच्ची इनाया के केस में दिल की लेफ्ट धमनी पल्मोनरी धमनी से ओरिजिनेट हो रही थी जो बिना ऑक्सिजन वाली हवा दिल के लेफ्ट साइड तक पहुंचा रही थी। 3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

इस दिक्कत की वजह से इनाया के हृदय की मांसपेशियां फैलने लगीं और मिट्रल वाल्व जो खून को दिल के ऊपरी चेंबर से निचले चेंबर तक ले जाता है, हार्ट के लेफ्ट साइड में लीक होने लगा। लेकिन इससे पहले की इनाया के माता-पिता अपनी बच्ची को ठीक करने के लिए सर्जरी को लेकर कोई भी कार्यवाही कर पाते उससे पहले ही  बच्ची को हार्ट अटैक आ गया।

 

3 हफ्ते की दूधमुंही बच्ची जिसका नाम इनाया, बेहद दुर्लभ दिल की बीमारी से पीड़ित थी। जब डॉक्टर बच्ची की दिल से जुड़ी इस विसंगति को दूर करने के लिए सर्जरी करने के बारे में सोच रहे थे, तभी बच्ची को हार्ट अटैक हो गया और करीब 40 मिनट तक बच्ची के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था । 3 हफ्ते की बच्ची को मौत के मुंह से खींच लाये डॉक्टर्स 40 मिनिट में किय

Share this story