Samachar Nama
×

आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

वैज्ञानिक लेपटॉप का प्रयोग करने वालों को बताते है कि इस पर ज्यादा देर तक काम करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि लैपटॉप में लेड यानी सीसा होता है, इसके अलावा इसमें पॉलीविनायल क्लोराइड, क्रोमियम, ब्रोमाइन और बीएफआर यानी ब्रोमीनेटेड फ्लेम रिटार्डेट जैसे केमिकल होते हैं। ये केमिकल्स सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह हैं।
आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

जयपुर। आज का युग डीजिटल युग माना जाता है। आजकल सारे काम लेपटॉप और मोबाइल पर ही हो जाते है। इस कारण लोग सारे दिन इनसे चिपके रहते है। लेकिन क्या आप जानते है कि इनसे बनाई गई नजदिकियां आपकों रोगों के नजदीक भी ले जा सकती हैं।

आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

आजकल लैपटॉप और मोबाइल के बिना कोई काम नहीं कर सकता और इसका प्रयोग, लैपटॉप से लोग ऑफिस के अलावा घर में भी बहुत प्रयोग करते हैं। विशेषज्ञ इसके बारे में बताते है कि लैपटॉप में लेड यानी सीसा होता है, इसके अलावा इसमें पॉलीविनायल क्लोराइड, क्रोमियम, ब्रोमाइन और बीएफआर यानी ब्रोमीनेटेड फ्लेम रिटार्डेट जैसे केमिकल होते हैं। ये केमिकल्स सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह हैं।

आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

लेकिन कई लोग मानते है कि वायरलेस लेपटॉप का इस्तेमाल कर वो इस नुकसान से बच सकते है तो उनके लिए और भी बुरी खबर है। वैज्ञानिकों के अनुसार वायरलेस लैपटॉप का प्रयोग अधिक करते हैं तो यह आपके लिए और ज्‍यादा खतरनाक साबि‍त हो सकता है। क्योंकि इसमें इलेक्‍ट्रोमेग्‍नेटिक रेडिएशन से अधिक गर्मी और वाइब्रेशन का असर भी आपकी सेहत पर पड़ता है।

आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

इसके अलावा वैज्ञानिक बताते है कि लैपटॉप को गोद में रखकर काम करने से प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है, इसके कारण नपुंसकता भी हो सकती है। यही नहीं इससे लैपटॉप से निकलने वाले रेडियेशन से पुरुषों के शरीर के तापमान लगातार बढ़ता है और इससे प्रजनन क्षमता घटती है। इसके अलावा भी लेपटॉप से मानसिक रोग बढ़ने का खतरा बना रहता है, आंखों को नुकसान होता है, कारपेल्‍टन सिंड्रोम होने का खतरा रहता है।

आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

इससे बचने के लिए वैज्ञानिक सलाह देते है कि लगातार अधिक देर तक लैपटॉप पर काम न करें, थोड़े-थोड़े समय पर ब्रेक लेते रहे,लैपटॉप को गोद में रखकर काम नही करें, इसे टेबल पर रखकर काम करें। लैपटॉप प्रयोग करते समय एंटी ग्‍लेयर चश्‍मे का इस्‍तेमाल करें, इससे रेडियेशन आंखों के द्रव्‍य को सुखा नहीं पाता और वॉयरेलेस लैपटॉप की बजाय इंटरनेट केबल का प्रयोग करें।

वैज्ञानिक लेपटॉप का प्रयोग करने वालों को बताते है कि इस पर ज्यादा देर तक काम करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि लैपटॉप में लेड यानी सीसा होता है, इसके अलावा इसमें पॉलीविनायल क्लोराइड, क्रोमियम, ब्रोमाइन और बीएफआर यानी ब्रोमीनेटेड फ्लेम रिटार्डेट जैसे केमिकल होते हैं। ये केमिकल्स सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह हैं। आपका लेपटॉप भी कर बना देता है इन बीमारियों का रोगी

Share this story