IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा
“डकवर्थ लुईस नियम” के बारे में क्या आप जानते हैं? भारत-पाक के मैच भी आया था ये बहुत काम
क्रिकेट के मैदान में डकवर्थ लुईस नियम बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को काम करता है । पर क्या आप जानते है की इस नियम के हिसाब से क्या किया जाता है । इन दिनों क्रिकेट का मिनी विश्वकप या चैंपियंस ट्रॉफ जारी है, इस टूर्नामेंट में हो रहे मैचों के दौरान भी है, इस नियम के बार में सुना होगा ।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाक के मैच के दौरान भी इस नियम का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में इस नियम को यूज किया गया था । दरअसल डकवर्थ लुईस नियम प्रयोग सीमित क्रिकेट मैचों के दौरान किया जाता है। जब मैच को दौरान कोई भौगिलक परिस्थिती आ जाती है जैसे – बारिश , तब मैच को निर्णय मोड़ तक पहुंचाने के लिए इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है।
बता दें की यह नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मान्यता प्राप्त है । इसी नियम के तहत ही मैच ओवरों को घटा कर लक्ष्य निर्धारित किया जाता है । हाल 4 जून को हुए भारत पाक के मैच के दौरान भी यही किया गया था। इस नियम के तहत लक्ष्य को निश्चित किए जाने का काम सांख्यिकीय सारणी की मदद से किया जाता है।
आईसीसी द्वारा अपनाए जाने वाले इस नियम का विकास विकास इंग्लैंड के दो सांख्यिकी के विद्वान फ्रैंक डकवर्थ और टौनी लुईस ने किया था। इसी वजह से इसका नाम डकवर्थ लुईस रखा गया । आईसीसी की खेल संबंधी पुस्तक के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को टीम 1 और उनके पूरे रनों की संख्या को s की संज्ञा दी जाती है।
टीम 1 के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सभी खेल के स्त्रोतों को R1M कहा जाता है । वहीं दूसरी टीम की पारी को टीम 2 कहा जाता है। और उनके द्वारा यूज किए जाने वाले क्रिकेट स्त्रोतों को R2 कहा जाता है। इस नियम के तहत दोनों टीम के प्रदर्शन के आधार पर निर्णय लिया जाता है।
मैच का पूरा हाल यहां पढ़े — ऐसे सिमटी पूरी पाक टीम, मैच इस तरह भारत के खाते में पहुंचा
भारत-पाक मैच देखने वाला “विजय माल्या” है या “हमशक्ल”, जानिए सच
पाकिस्तान ने ये गलती ना की होती तो भारत नहीं हरा पाता पाकिस्तान को

