Samachar Nama
×

देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोन

अब नए साल यानी साल 2018 में भी काफी सारे शानदार फोन मार्केट मे आने को तैयार हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो इसी साल लॉन्च होंगे और आपकी पहली पसंद बन सकते हैं। नोकिया फोन: नोकिया इस साल अपने दो फोन
देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोन

अब नए साल यानी साल 2018 में भी काफी सारे शानदार फोन मार्केट मे आने को तैयार हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो इसी साल लॉन्च होंगे और आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

नोकिया फोन: नोकिया इस साल अपने दो फोन लॉन्च करेगी। पहला फोन नोकिया-9 है जो कि क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रेगन 835 से लैस होगा। इस फोन का प्रॉसेसर 4 जीबी रैम और एड्रीनो 540 जीपीयू पर काम करेगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत कार्ल जेईस ऑपटिक्स हो सकता है देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोन

जो ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन से 4K क्वालिटी की रिकॉर्डिग की जा सकेगी इतना ही नहीं नोकिया के इस फोन में पतला बेलज लेस डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा कंपनी अपना नोकिया 6 भी इसी साल लॉन्च करेगी जिसमें 18:9एक्सपेक्ट रेशियो के साथ।देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोनशाओमी रेडमी नोट 5: इसमे 6 इंच फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले (संभावित) वाले इस फोन के 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोनसाथ ही इसमें 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करेगा यह फोन स्नैपड्रेगन 630 चिपसेट फीचर्स के साथ आ सकता है।

वन प्लस 6: देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोन

यह इस साल का सबसे चर्चित फोन हो सकता है। इस फोन में क्वालकॉम फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रेगन 845 का इस्तेमाल किया जा सकता है। वन प्लस 6 फोन में लंबे स्क्रीन के इस्तेमाल की उम्मीद की जा रही है।

आईफोन एस (iPhone S):देखिए 2018 मे आने वाले ये शानदार स्मार्टफोनमाना जा रहा है कि एप्पल का यह फोन डिजायन के मामले मेमं आईफोन एक्स की ही तरह हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आई फोन एस के तीन अलग-अलग वैरियंट्स लॉन्च कर सकती है।

Share this story