जयपुर, दोस्तो कभी आप बाइक से जा रहे होंगे तो जरूर किसी ना किसी जगह पर तो कुत्ता आपकी बाइक के पीछे दौडा होगा। यह घटना करीब करीब सभी लोगों के साथ घटी हुई होती है। कई बात स्थिति इतनी खतरनाक हो जाती है कि व्यक्ति गिर जाता है। हालांकि यह कुत्ते चौपहिया वाहन के पीछे भी दौडते है लेकिन उसने किसी तरह की दुर्घनटना का डर नहीं होता है। लेकिन बाईक पर चल रहे हो तो यह स्थिति खतरनाक बन जाती है।
दोस्तों जब बाइक के पीछे कुत्ते दौडते है तो आपके दिमाग मे यह बात जरूर आती होगी कि आखिर ऐसा क्या कारण हो सकता है जिसकी वजह से ये कुत्ते आपकी बाइक के पीछे भौकते हुए दौड़ते है। तो दोस्तो आज हम आपको बताते है इसका असली कारण, हमने बचपन से यह कहावत सुनी है कि कुत्तों का अपना अपना इलाक होता है।
और वह वहां पर अन्य कुत्तों को नहीं आने देते है। साथ बता दें कि कुत्तों में सूंघने की बहुत तेज ताकत होती है। इसलिए अगर आपके घर के बाहर आपकी गाड़ी खडी है तो और आपके इलाके में रहने वाला कुत्ता उस पैशाब कर देता है और आप किसी दूसरे इलाके से गुजरते है तो उस इलाके के कुत्ते आपके इलाके के कुत्ते की पेशाब की बदबू से पहचान लेते है।
उनको ऐसा लगता है कि आपकी वजह से वह कुत्ता उनके इलाके मे आया है वह इस बात को समझ नहीं पाते है कि आपके साथ कुत्ता नहीं है, और वह पेशाब की इस बदबू से डर जाते है । उनको डर होता है कि उनके इलाके में दूसरे इलाक का रहने वाला कोई कुत्ता आ गया है। जिसकी वजह से वह आपकी गाड़ी के पीछे भागते है । औऱ जहां तक जब यह पेशाब की बदबू उनसे दूर हो जाती है तो वह अपने आप ही रूक जाते है।