Samachar Nama
×

शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

शनि की कुदृष्टी के कारण ही जीवन की राह में बाधाएं आती रहती है जिससे आसानी से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती। इसके बचने के लिए रोज शाम के समय पीपल के पेड़ की जड़ में घी का दीया जलाएं। पीपल की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पीपल को शनिवार के दिन ही छुआ जाता है अन्य दिन नहीं। लगातार 19 शनिवार को अगर पीपल के पेड़ में धागा लपेटते हैं तो इससे शनि की कृपा जीवन में बनी रहती है।
शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

जयपुर। ज्योतिष में माना जाता है जिस पर शनि क्रोधित हो जाते हैं उसे जीवन भर कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में सूकून नहीं लिखा होता है। शनि की कुदृष्टी के कारण ही जीवन की राह में बाधाएं आती रहती है जिससे आसानी से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती।

शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करना जरुरी है नहीं तो जीवन भर परेशानियों और बाधाओ का सामना करना पड़ता है। आज हम इस लेख में कुछ ऐसे खास उपायों के बारे मे बता रहें हैं जिन उपायो को अपनाने से आसानी से शनि देव प्रसन्न होते हैं व जीवन में शनि की कृपा हमेशा बनी रहती है। जिससे जीवन के हर रुके काम आसानी से बनने लगते हैं व जीवन में उन्नति का मार्ग खुलता है साथ ही  धन सम्पति की प्राप्ती होती है।

शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

  • लगातार 19 शनिवार को अगर पीपल के पेड़ में धागा लपेटते हैं तो इससे शनि की कृपा जीवन में बनी रहती है।
  • शनिवार के दिन अगर तिल के तेल का दीया जलाएं जिससे शनि प्रसन्न होगे। इस दीये में अगर 11 दाने काली उड़द के डालते हैं तो ये और भी शुभ माना जाता है।

शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

  • अगर रोज शाम के समय पीपल के पेड़ की जड़ में घी का दीया जलाते है तो ऐसा करना शुभ माना जाता है।
  • पीपल की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पीपल को शनिवार के दिन ही छुआ जाता है अन्य दिन नहीं।
  • सरसों के तेल का दान शनिवार के दिन करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

 

शनि की कुदृष्टी के कारण ही जीवन की राह में बाधाएं आती रहती है जिससे आसानी से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती। इसके बचने के लिए रोज शाम के समय पीपल के पेड़ की जड़ में घी का दीया जलाएं। पीपल की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पीपल को शनिवार के दिन ही छुआ जाता है अन्य दिन नहीं। लगातार 19 शनिवार को अगर पीपल के पेड़ में धागा लपेटते हैं तो इससे शनि की कृपा जीवन में बनी रहती है। शनि की कृपा से भाग्योदय के लिए करें इन उपायों को

Share this story