Samachar Nama
×

इस धनतेरस चुपचाप करें ये टोटके

दिवाली से दो दिन पहले धन की देवी महालक्ष्मी के विशेष पूजन का पर्व धनतेरस मनाया जाता हैं। इसी दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती हैं धनतेरस पर खरीदारी करने के साथ साथ महालक्ष्मी और कुबेर भगवान के साथ धनवतंरी की पूजा की जाती हैं इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी और धन कुबेर को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं
इस धनतेरस चुपचाप करें ये टोटके

आपको बता दें, कि हिंदू धर्म का महापर्व दिवाली शुरू होने वाला हैं वही दिवाली से दो दिन पहले धन की देवी महालक्ष्मी के विशेष पूजन का पर्व धनतेरस मनाया जाता हैं। इसी दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती हैं धनतेरस पर खरीदारी करने के साथ साथ महालक्ष्मी और कुबेर भगवान के साथ धनवतंरी की पूजा की जाती हैं इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी और धन कुबेर को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं इस धनतेरस चुपचाप करें ये टोटकेवही हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इन दिनों किसी की भक्ति से देवी मां प्रसन्न हो जाए तो पूरे सालभर कोई परेशानी नहीं रहती हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ खास टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे धनतेरस पर करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। तो आइए जानते हैं।इस धनतेरस चुपचाप करें ये टोटके

बता दें कि धनतेरस की शाम को एक दीया जलाकर उसके पास एक कौड़ी रख दें। फिर उस कौड़ी को तिजोरी या पैसों वाली जगह पर लाल कपड़े में लपेटकर रखें। इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती हैं। वही शाम को पूजा के वक्त 108 बार “ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा” कुबेर मंत्र का जाप करें। इससे धन की कमी नहीं होती हैं।इस धनतेरस चुपचाप करें ये टोटके वही रात को लक्ष्मी बीजों से अभिमंत्रित 21 अक्षत चावल को लाल पोटली में बांधकर लक्ष्मी कुबेर के साथ पूजा करें। फिर उसे धन के साथ रख दें। इससे सभी आर्थिक परेशानियों आपके जीवन से दूर हो जाएंगी। वही धनतेरस से भाई दूज तक नितय रात्रि में ग्यारह पीली कौड़ियां लाल वस्त्र पर रख कर श्री सूक्त का पाठ करें। तत्पश्चात धन के साथ रखें। लाभ आपको अवश्य होगा।

दिवाली से दो दिन पहले धन की देवी महालक्ष्मी के विशेष पूजन का पर्व धनतेरस मनाया जाता हैं। इसी दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती हैं धनतेरस पर खरीदारी करने के साथ साथ महालक्ष्मी और कुबेर भगवान के साथ धनवतंरी की पूजा की जाती हैं इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी और धन कुबेर को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं इस धनतेरस चुपचाप करें ये टोटके

Share this story

Tags