Samachar Nama
×

किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें इन उपायों को घर में रोज

जयपुर। कुछ लोगों का अक्सर कोई न कोई काम अटकता रहता हैं, जिनके कारण हमेशा इनका कोई न कोई काम बनते-बनते अटकता रहता है। बार बार ऐसा होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास कम होने लगता है। धीरे धीरे व्यक्ति का आत्मविश्वास टूटने लगता है। ऐसे में व्यक्ति अक्सर अपनी किस्मत को दोष देने लगती है।
किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें इन उपायों को घर में रोज

जयपुर। कुछ लोगों का अक्सर कोई न कोई काम अटकता रहता हैं, जिनके कारण हमेशा इनका कोई न कोई काम बनते-बनते अटकता रहता है। बार बार ऐसा होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास कम होने लगता है। धीरे धीरे व्यक्ति का आत्मविश्वास टूटने लगता है। ऐसे में व्यक्ति अक्सर अपनी किस्मत को दोष देने लगती है। अगर आप के साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो अपनी किस्मत को दोष देना बंद करें और ज्योतिष के इन उपायों को करने से लाभ मिलेगा। आइये जानते है ज्योतिष  कुछ छोटे-छोटे उपाय के बारे में जिनसे खराब किस्मत को अच्छी किस्मत में बदला जा सकता है।

किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें इन उपायों को घर में रोज

  • रोज सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे को और पीपल के पेड को जल अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन की कई बाधाएं टलती है।

किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें इन उपायों को घर में रोज

  • रोज सुबह खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए जरूर निकालें। ऐसा करने से घर के कई दोष समाप्त हो जाते हैं।

किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें इन उपायों को घर में रोज

  • रोज सुबह स्नान करने के बाद घर के मंदिर की साफ सफाई करें और पूजा में भगवान को ताजे फूल ही अर्पित करें। घर में मंदिर ही ऐसा स्थान है जहा पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • रोज रोज चिडियों को दाना डाले व पानी की व्यवस्था करें। अगर संभंव हो सके तो रोज मछलियों को आटा डाले।

Share this story