Samachar Nama
×

एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

जयपुर । एड्स यानि hiv यह वह बीमारी है जिसका इलाज़ होना आज तक संभव नही हो पाया है । साइंस ने चाहे कितनी भी तरक्की कर ली हो पर यदि बात एड्स , कैंसर , और डायबिटीज़ की आती है तो इस बारे में डॉक्टर्स भी अपने हाथ खड़े कर देते हैं । आज
एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

जयपुर । एड्स यानि hiv यह वह बीमारी है जिसका इलाज़ होना आज तक संभव नही हो पाया है । साइंस ने चाहे कितनी भी तरक्की  कर ली हो पर यदि बात एड्स , कैंसर , और डायबिटीज़ की आती  है तो इस बारे में डॉक्टर्स भी अपने हाथ खड़े कर देते हैं । आज तक यह तीन बीमारियाँ ऐसी हैं जिनका कोई इलाज़ नही है ।एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

आज हम बात कर रहे हैं एड्स के बारे में । आज हम आपको इस अंक के जरिये यह बताने जा रहे हैं की एड्स ऐसी बीमारी है जिसका इलाज़ तो नही है पर यदि समय रहते पता चल जाये तो इस से लड़ना और जीवन जीना थोड़ा आसान बनाया जा सकता है । जब भी  किसी को एड्स होता है तो कुछ संकेत हमारी बॉडी हमें देती है और इनकी क्या पहचान होती है यह हम आपको बताने जा रहे हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

यह योंन संक्रामण से फैलने वाली बीमारी है । इसका संक्रामण कभी भी साथ बैठने , खाना खाने , या हाथ मिलने से नही फैलता । पर यह संक्रमित सुई और योन समबन्धों के कारण  फैलता है । इस बीमारी के होने पर यह आपको कुछ संकेत देती है वह हैं:-एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

नाखूनों का टूट जाना बिना बात नाखूनों का अपने आप टूट जान इस बीमारी का भी लक्षण हो सकता है ।

सफ़ेद दाग या चक्कते हो जाना बार मुंह में चले बने रहना और काफी काफी समय तक उनका बने ही रहना ।एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

थकान अक्सर रहना , बिना किसी काम के ही थकान हो जाना ।

बुखार की हरारत अक्सर बने रहना भी इसका एक लक्षण है ।एड्स के 4 प्रमुख शुरुआती लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

कमर दर्द और घुटनों में दर्द कम उम्र में ही घेर लेना भी इस परेशानी की वजह से बन सकता है ।

प्राइवेट पार्ट्स मे खुजली और घावों का बार बार हो जाना और ठीक भी बहुत समय मे होना या फिर ठीक ही नही होना ।

Share this story