Samachar Nama
×

पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

जयपुर। प्यार में तकरार तो हर जगह होती है। लेकिन एक सच्चा जीवनसाथी वही होता है जो एक दूसरे की कदर करता है। अगर गलती से कभी रिश्तों मनमुटाव हो जाएं तो अपने पार्टनर को माफ कर दें या खुद सॉरी कहना सीखें। सॉरी बहुत छोटा शब्द ही सही लेकिन असरदार शब्द है। अपनी गलती
पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

जयपुर। प्यार में तकरार तो हर जगह होती है। लेकिन एक सच्चा जीवनसाथी वही होता है जो एक दूसरे की कदर करता है। अगर गलती से कभी रिश्तों मनमुटाव हो जाएं तो अपने पार्टनर को माफ कर दें या खुद सॉरी कहना सीखें। सॉरी बहुत छोटा शब्द ही सही लेकिन असरदार शब्द है। अपनी गलती मान कर मांफी मांगना बहुत हिम्मत की बात है। इससे आपसी प्यार में और भी बढ़ाता होता है। इससे आपके रिश्ते टूटने से बच जाते है। अगर आपका पार्टनर भी आपसे नाराज है और आप उनसे दोबारा पेचअप करना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको कुछ ध्यान में रखने योग्य बातें बताते हैं।

पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान 

मांफी में झूठ का सहारा न लें
आपको बता दें कि अपने पार्टनर से माफी मांगने के लिए झूठ का सहारा कभी ना लें। जिससे माफी मांग रहें हैं उसे सही-सही बता दें कि आप क्यों अपनी गलती मान रहे हैं। इससे आपके पार्टनर को आपको माफ करने में मुश्किल नहीं होगी। खुद को बेकसूर जताने के लिए झूठी कहानी न सुनायें। ऐसा करने से आपका रिश्ता हमेशा के लिये भी खत्म हो सकता है।

पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

गलती का अहसास करें
अगर आप गलती का अहसास करते हैं तो आप आसानी से माफी मांग सकते हैं। आपके पैचअप का आसान तरीका है सॉरी बोल देना। अपने रिश्ते की अहमियत को गहराई से समझें। आगे से खुद में सुधार लाने का वादा जरुर करें और दोवारा गलती न दोहराने का यकीन दिलाएं।

पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

अपने रिश्ते की अहमियत को समझें
अगर आप मांफी मांगते हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपने पार्टनर की जरुरत है। अपने रिश्तें को बचाने के लिए यकीन दिलाना होता है कि आप इस रिश्ते से कितने खुश है और आपको रिश्ता टूटने का बहुत दुख है ये कभी न जताएं कि आपकी जिंदगी में और भी बहुत लोग है जो इस रिश्ते की पूर्ति कर देगें।

 पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

कभी आरोप न लगाएं
मांफी मांगते समय पार्टनर पर कोई भी आरोप न लगाएं। पार्टनर को यह अहसास न करायें कि गलती न होते हुए भी आप माफी मांग रहे हैं या लड़ाई की शुरुआत तो मैंने नही की थी लेकिन  फिर भी झुकना पड़ रहा है। इस तरह पार्टनर को लगेगा कि आप उस पर आरोप लगा रहे हैं और आपका पार्टनर पहले से ज्यादा नाराज हो सकता है।

पार्टनर से मांफी मांगते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

बातों को गोल मोल में न करें
मांफी का मतलब सिर्फ सुलह होना चाहिए इसलिये आपको बता दें कि ज्यादा लंबी या गोल मोल बातें न करें। इससे आपके सामने वाले पार्टनर को आपकी मांफी मांगने की भावनाएं दिखाई नहीं देंगी। आप प्यार से भरे शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गलती को मानें और उसके लिए माफी मांगे।

Share this story