Samachar Nama
×

ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

जब भी कोई व्यक्ति इस हालत से निकलता है तो वह ज़्यादातर नकारात्मकता की और बढ़ता है ऐसे में उनको भरोसा दिलाएँ की सिर्फ नकरत्मकता ही नही होती है । हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और उनको पोजिटिविटी की ओर मोड़े उनका ध्यान बदलने की कोशिश करें ।
ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

जयपुर । जब भी कोई रिश्ता टूटता है तो दो लोगों के साथ साथ उनके आस पास के लोगों पर भी उसका गहरा असर देखने को मिलता है । पर उस रिश्ते के टूटने का दर्द सिर्फ कुछ लोग ही समझ सकते हैं एक तो वह जो खुद उस दौर से निकलें हो एक वह जो उस व्यक्ति के साथ हों जो की उस दर्द से निकाल रहा है । पर जब भी कोई टूटे रिश्ते के दर्द से निकलता है तो सबसे ज्यादा जरूरत उसको उसके दोस्त की पड़ती है । जिससे की वह खुद को संभाल सके ।ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

दोस्ती ऐसा रिश्ता होता है की जिसमें कोई मतलब नही होता है । यह रिश्ता मतलब का नही होता है । दोस्त हम खुद चुनते हैं यह हक़ सिर्फ हमारा होता है । ऐसे में एक दोस्त का फर्ज होता है की हर अच्छे और बुरे वक्त में अपने दोस्त की मदद करे उसको परेशानी से बाहर निकालने में अपना सहयोग दे । आइये जानते हैं की जब आपका दोस्त उसकी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय से निकाल रहा हो तो  समय क्या किया जाये ।

ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

सबसे पहले ब्रेकअप के बाद व्यक्ति अपनी भड़ास निकालना चाहता है और उसी से उसे सुकून भी मिलता है। अपने दोस्त की मन की बात तसल्ली से सुनें ताकि उसके मन का हाल जान सकें।ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

जब भी कोई व्यक्ति इस हालत से निकलता है तो वह ज़्यादातर नकारात्मकता की और बढ़ता है ऐसे में उनको भरोसा दिलाएँ की सिर्फ नकरत्मकता ही नही होती है । हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और उनको पोजिटिविटी की ओर मोड़े उनका ध्यान बदलने की कोशिश करें ।ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

ब्रेकअप होने पर लोगों के भरोसे को बुरी तरह झटका लगता है। ऐसे में उनका आत्मविश्वास कमजोर ना हों उसके लिए आप उन्हें नए दोस्त बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

जब भी कोई व्यक्ति इस हालत से निकलता है तो वह ज़्यादातर नकारात्मकता की और बढ़ता है ऐसे में उनको भरोसा दिलाएँ की सिर्फ नकरत्मकता ही नही होती है । हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और उनको पोजिटिविटी की ओर मोड़े उनका ध्यान बदलने की कोशिश करें । ब्रेकअप के बाद दोस्त को न करें अकेला उसको गम से उभारने के लिए करें कुछ

Share this story