Samachar Nama
×

नहीं रखें इन वस्तुओं को सोते समय अपने आस-पास

जयपुर । हम में से कई लोगों को आदत होती है सोतो समय अपने आस पास कुछ न कुछ सामान रखने की लेकिन जो वस्तु हम सोतो समय अपने पास रख रहें हैं उसमें से कौन सी वस्तु हमारे लिए नुकसानदेय है इस बात की जानकारी भी रखना जरुरी है। अक्सर कई लोग सोते समय
नहीं रखें इन वस्तुओं को सोते समय अपने आस-पास

जयपुर । हम में से कई लोगों को आदत होती है सोतो समय अपने आस पास कुछ न कुछ सामान रखने की लेकिन जो वस्तु हम सोतो समय अपने पास रख रहें हैं उसमें से कौन सी वस्तु हमारे लिए नुकसानदेय है इस बात की जानकारी भी रखना जरुरी है। अक्सर कई लोग सोते समय अपने सिरहाने में सुविधा के अनुसार कुछ न कुछ वस्तु  रख ही लेते है, लेकिन इस संबं में  धार्मिक मान्यता है की कुछ चीजों सोते समय हमारे आस  पास नहीं होनी चाहिए इसका बुरा प्रभाव जीवन में पड़ता है। आज इस लेख में हम वास्तु और ज्योतिष के आधार पर कुछ विशेष बाते बता रहेॆ हैं जिसके आधार पर  इन वस्तुओं को सिरहाने में रखने से जीवन में परेशानियां आती है।

नहीं रखें इन वस्तुओं को सोते समय अपने आस-पास

  • सोते समय कभी भी अपने सिरहाने में  घडी, मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र को नहीं रखना चाहिये। इन वस्तुओं से निकलने वाली किरणे हमारे दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।
  • सोते समय कभी भी पर्स को सिरहाने नहीं रखना चाहिये ऐसा करने से धन की कमी बनी रहती है।

नहीं रखें इन वस्तुओं को सोते समय अपने आस-पास

  • सोते समय सिरहाने में कभी भी रस्सी या रस्सी के समान कोई भी वस्तु को नहीं रखना चाहिये।
  • कभी भी सोते समय ओखली को अपने सिरहाने रख कर नहीं सोना चाहिये।

 

  • सोते समय कोई मैगजीन, अखबार या पुस्तक को सिरहाने नहीं रखना चाहिये ऐसा करने से देवी सरस्वती का अपमान होता है।

  • सोते समय कभी भी पानी से भरें बर्तन यानी बोतल आदि को सिरहाने रक कर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव हम पर पडने लगता है।

 

 

 

Share this story