Samachar Nama
×

इसको मामूली फल समझने की भूल मत करना, सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए है फायदेमंद

जयपुर । कुछ फल देखने में बहुत साधारण या यूं कहें बहुत लुभाने वाले नहीं होते पर उनमे गुण बहुत कारक होते है । कभी उनकी शक्ल देख कर हम खाना पसंद नहीं करते य कभी उनकी खुशबू हमें अच्छी नहीं लगती इसलिए हम उनको खाने से नकार देते हैं । पर हम ये नहीं
इसको मामूली फल समझने की भूल मत करना, सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए है फायदेमंद

जयपुर । कुछ फल देखने में बहुत साधारण या यूं कहें बहुत लुभाने वाले नहीं होते पर उनमे गुण बहुत कारक होते है । कभी उनकी शक्ल देख कर हम खाना पसंद नहीं करते य कभी उनकी खुशबू हमें अच्छी नहीं लगती इसलिए हम उनको खाने से नकार देते हैं । पर हम ये नहीं जानते की उन फलों में हमारी सेहत को चुस्त रखने के बहुत सारे गुण मौजूद होते हैं । ऐसे ही फलों की गिनती में में एक फल है चीकू जो देखने में उतना शायद हमें ना लुभाए पर गुणो से भरपूर होता है ।इसको मामूली फल समझने की भूल मत करना, सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए है फायदेमंद

चीकू में आयरन, प्रोटीन , विटामिन सी , विटामिन ए कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम , केल्शियम ,विटामिन ई और एंटीऔक्सीडेंट के सारे गुण एक साथ पाये जाते हैं ।इसको मामूली फल समझने की भूल मत करना, सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए है फायदेमंद

विटामिन ए के कारण यह आंखो के लिए अच्छा होता है और इसको खाने से आँखों की रोशनी तेज़ होती है ।

विटामिन ई मसल्स के लिए और बालों और स्किन के लिए अच्छा होता है ।इसको मामूली फल समझने की भूल मत करना, सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए है फायदेमंद

विटामिन सी और केल्शियम हड्डियों को मजबूती देता है ।

चीकू खाना  गालब्लाडरऔर किडनी की पथरी को आसानी से निकालने का अच्छा उपाय है इसको खाने से पथरी आसानी से निकाल जाती है । चीकू कहने से रक्त संचार अच्छा होता है यह ब्लड प्रेशर को भी सही रखता है ।इसको मामूली फल समझने की भूल मत करना, सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए है फायदेमंद

चीकू खाने से हमारा डाइजेस्टीव सिस्टम सही रहता है  और पाचन सही रहता है । पेट की बीमारियों से बचाव के लिए भी यह अच्छा उपाय है ।

तो है न फल एक और फायदे अनेक , तो चीकू खाइये और फायदा उठाये इसके गुणो से भरपूर होने का ।

 

Share this story