Samachar Nama
×

उपवास वाले दिन भूलकर भी ना खाए ये 5 चीजें, लगता हैं महापाप

जयपुर। सभी व्यक्ति अपने ईष्ट देव को प्रसन्न करने के लिए उनका व्रत करते हैं। अपने अनुसार अलग अलग भगवान के नाम का व्रत रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि उपवास रखने से भगवान की पूजा व भक्ति करने से मनोकामना पूरी होती हैं। लेकिन उपवास को करने का भी एक नियम होता हैं।
उपवास वाले दिन भूलकर भी ना खाए ये 5 चीजें, लगता हैं महापाप

जयपुर। सभी व्यक्ति अपने ईष्ट देव को प्रसन्न करने के लिए उनका व्रत करते हैं। अपने अनुसार अलग अलग भगवान के नाम का व्रत रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि उपवास रखने से भगवान की पूजा व भक्ति करने से मनोकामना पूरी होती हैं। लेकिन उपवास को करने का भी एक नियम होता हैं। जिसका पालन उपवास के समय करना आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रख कर आज हम आपको उपवास करने के कुछ नियमों के बारे में बता रहें हैं जिनका पालन करना जरुरी है।

उपवास वाले दिन भूलकर भी ना खाए ये 5 चीजें, लगता हैं महापाप

  • व्रत में सारे दिन भूखें रहकर शाम को सात्विक भोजन ग्रहण करना होता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जो भोजन खा रहे हैं उसमे नमक नहीं होना चाहिए। व्रत या उपवास वाले दिन नमक खाने से परहेज करना आवश्यक माना जाता है।

उपवास वाले दिन भूलकर भी ना खाए ये 5 चीजें, लगता हैं महापाप

 

  • अगर आप उपवास वाले दिन फलाहार करते हैं तो सौधा नमक का प्रयोग करें। फलाहार में भी आयोडिन नमक के सेवन से हर हाल में बचे।
  • उपवास किया है तो खाने में नॉनवेज को भूलकर भी ना खाए। न ही उस दिन अंडा खाएं। इनको उपवास वाले दिन खाने से आपका व्रत भंग हो जाएंगा व पाप के भागीदार बनेगे। इसके साथ ही घर में नॉनवेज न बनएं। कोशिश करें उस दिन घर का कोई सदस्य नॉनवेज व अंडा न खाएं।

उपवास वाले दिन भूलकर भी ना खाए ये 5 चीजें, लगता हैं महापाप

 

  • उपवास वाले दिन किसी भी प्रकार के नशा से बचें। इस दिन शराब, सिगरेट, ड्रग्स, तंबाकू, गुटखा इत्यादि को भी भूलकर ना खाए।
  • उपवास वाले दिन खाने में प्याज और लहसुन के प्रयोग को वर्जित रखें। लहसुन और प्याज को तामसिक भोजन माना जाता है।

Share this story